-ब्रह्माकुमारीज केंद्र में तनाव घटे कैसे व्यापार बढे कैसे कार्यक्रम आयोजित
todaybhaskar.com
faridabad| नीलम बाटा रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर मैन्युफैक्चरर्स एसोशिएसन फरीदाबाद के साथ (तनाव घटे कैसे व्यापार बढे कैसे) को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसोशिएशन के प्रधान नरेश वर्मा, महासचिव रमणीक प्रभाकर व उद्योगपति नवनीत गुम्बर मौजूद थे। इस अवसर पर बी.के. पीयूष ने तनाव घटे कैसे व्यापार बढे कैसे को लेकर उपाय बताए। इस अवसर पर पीयूष ने कहा कि आजकल की जिंदगी में तनाव इतना बढ गया है कि इससे बड़े से बड़ा आदमी भी अछुता नही है। इसी के चलते आज हर जगह उद्योगों में कमी व घाटा आने लग गया है। उन्होंने कहा कि टेंशन को कम करने के लिए अपेक्षा को कम करना होगा। साथ ही उद्योगपतियों को नम्र भाव को अपना कर ही सामने वाले व्यक्ति को अपने पास ला सकते है। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज केंद्र की संचालिका बी.के. उषा ने कहा कि यदि हर उद्योपति रोज सुबह दस मिनट भी मेडिटेशन करके अपने मन व विचारों पर कन्ट्रोल करे, तो पूरा दिन वह शांत रहका अपने काम को और भी अच्छे से कर सकेंगे। सेमिनार में बी.के. उषा, नवनीत गुम्बर, रवि, एम.एल. रजाक, बाल कृष्ण शर्मा को नरेश वर्मा ने शॉल व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बी.के. पूनम वर्मा, बी.के. प्रिया व अन्य मौजूद रहे।