अध्यापकों की आज्ञा मानना हर छात्र का कर्तव्य: नागर

अध्यापकों की आज्ञा मानना हर छात्र का कर्तव्य: नागर
rajesh nagar bjp
बाल कल्याण सी.सै.स्कूल के वार्षिक उत्सव में उत्कृष्ठ बच्चो के साथ भाजपा तिगांव के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर व अन्य।

todaybhaskar.com
faridabad। बाल कल्याण सी.सै.स्कूल मंझावली में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तिगांव विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर उपस्थित थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि स्कूल बच्चे के उज्जवल भविष्य की पहली सीढ़ी होती है। इसीलिए स्कूल के अध्यापकों की आज्ञा मानना हर बच्चे का पहला ध्येय व कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर राजेश नागर द्वारा बच्चो को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर गुरूदत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि राजेश नागर को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वगात किया। इस अवसर पर मंझावली गांव के सरपंच राकेश शर्मा, पूर्व सरपंच रामचन्द्र यादव, रायपुर कलां सरपंच अशोक कुमार, पूर्व पंचायत मैम्बर लख्मी भाटी, बाल कृष्ण यादव, शास्त्री जी, विनेश खट्टर, नीरज  वरिष्ठ कोच तीरंदाजी, सुरेनद्रान्द योगाचार्य मझांवली गुरूकुल, राजवीर नम्बरदार, बाबू लाल नम्बरदाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY