यज्ञ, हवन के साथ श्रीराम कथा सम्पन

यज्ञ, हवन के साथ श्रीराम कथा सम्पन
manav sewa samiti,

todaybhaskar.com
faridabad| मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने हेतु बल्लभगढ़ में चलाए जा रहे विद्यालय की सहायतार्थ आयोजित संगीतमय श्रीरामकथा का समापन रविवार को यज्ञ, हवन व भण्डारे के साथ किया गया।
इस अवसर पर कथा के प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा में भाग लेने वाली सभी 101 सुहागन महिलाओं ने अपने कलशों को सिर पर धारण करके महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी महिलाओं, मानव परिवार व अन्य श्रद्धालुओं ने यज्ञ हवन में भाग लेकर उसके बाद भण्डारे का रसास्वादन किया।
समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, चैयरमेन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कार्यक्रम संयोजक रान्तीदेव गुप्ता, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका ने महाराज जी का स्मृति चिन्ह देकर व शाल पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। यज्ञ-हवन में यजमान वाई के माहेश्वरी, सी.बी. रावल, रोशनलाल बोरड़, सुधीर चौधरी, दिनेश शर्मा, पी.पी. पसरीजा, अरूण आहुजा, संयोजक मंडल के सदस्य ऊषाकिरण शर्मा, रमासरना, सुनीता बंसल, बांकेलाल सितोनी, अमरखान, राजराठी, सीमा मंगला, ओ.पी. सहल, एस.सी. गोयल, टी.पी. माहेश्वरी, संदीप मित्तल, अरूणा मित्तल, सरिता गुप्ता, कुशुम कौशिक, ओ.पी. परमार, वैभव मंगल सहित शहर के कई गणमान्य व समाजसेवियों ने भाग लिया। यज्ञ, हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रान्तीदेव गुप्ता ने सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-9, प्रबंध समिति, मीडिया व श्रीराम कथा में पूर्ण सहयोग देने वाले समाजसेवियों व दानी सज्जनों का आभार प्रकट करते हुए उनसे अपील की कि वे भविष्य में इसी प्रकार समिति की हरसंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY