पंचायत चुनाव में हार की आशंका से घबराई भाजपा: भाटी

पंचायत चुनाव में हार की आशंका से घबराई भाजपा: भाटी
surendra singh bhati
बैठक में उपस्तिथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता

Todaybhaskar.com
Faridabad| पंचायतों के चुनाव में प्रदेश सरकार द्वारा दसवीं व आठवीं पास होने तथा चार्जशीटिड ना होने की शर्त लगाना आम लोगों के संवधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। अगर प्रदेश की खट्टर सरकार ने इस बेतुके कदम को वापिस नहीं लिया तो समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ सड़क व अदालत दोनों तरह की लड़ाई लड़ेगी। यह ऐलान आज समाजवादी पार्टी की गाँव मलेरना में युवा नेताओं विनय यादव व शिवम् यादव द्वारा आयोजित एक बैठक में प्रदेश सपा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने किया। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष रिछपाल नागर ने की जबकि बैठक का संचालन यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय भाटी ने किया।
बैठक में प्रदेश सपाध्यक्ष भाटी ने कहा कि परिवर्तन का दौर चल रहा है और प्रत्येक परिवर्तन में युवाओं की ख़ास भूमिका होती है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सत्तारूढ़ करने में युवाओं का विशेष योगदान रहा था। युवाओं का समाजवादी पार्टी की तरफ रुझान बताता है कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव की दूरगामी सोच व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की युवा सोच तथा नजरिया का ही परिणाम है कि देश के 19 प्रदेशों में समाजवादी पार्टी का संगठन नए सिरे से खड़ा किया गया I
उन्होंने कहाकि वर्तमान सरकार की गैर-सामंजस्यपूर्ण नीतियों के कारण कानून व्यवस्था तथा विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हुए हैं लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं।इस अवसर पर अमित चौधरी, उदयवीर नागर, प्रमोद यादव, रामदेव सिंह, केशव देव सिंह, के पी सिंह, नानकचंद, जगदीश भाटी, जय प्रकाश, श्रीवास्तव, मनोज यादव, समय सिंह पांचाल, दुष्यंत सिंह मौजूद थेI

बैठक में उपस्तिथ  समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता

LEAVE A REPLY