Todaybhaskar.com
Faridabad।मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि फरीदाबाद की पहचान यहां के उद्योग हैं। इनकी बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। उद्योगों की समस्याओं का हल किया जाएगा। अधिकािरयों को संवेदनशीलता बरतनी पड़ेगी। नई औद्योगिक नीति से क्रांतिकारी बदलाव होगा। जिससे उद्योगों का कायाकल्प हो जाएगा।
वह नीलम-बाटा रोड स्थित एक होटल में लघु उद्योग भारती की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में बोल रही थी। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष दीपक जैन ने किया। मंच संचालन महासचिव रविभूषण खत्री ने किया। सीपीएस त्रिखा के समक्ष संस्था के जिलाध्यक्ष अरुण बजाज और महासचिव खत्री ने समस्याएं रखी। हाल ही में बिजली के चेंज हुए पैटर्न से अवगत कराया गया। जिससे उद्यमियों की परेशानी बढ़ गई है। नगर निगम द्वारा ली जा रही लाइसेंस फीस आदि को सीपीएस के सामने रखा गया। इनसे हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की गई। सीपीएस त्रिखा ने कहा कि उद्योगों की समस्या हल करना सभी के प्राथमिकता सूची में पहले नंबर पर है। इस शहर की पहचान उद्योग से है। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि किसी तरह की समस्या नहीं होनी दी जाएगी। समस्याओं का ऑन द स्पॉट हल किया जाएगा। भारती ने समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञों के नेतृत्व में कमेटी गठन की घोषणा की। बिजली कमेटी का चेयरमैन गौतम चौधरी, नगर निगम के लिए आर के चावला, लेबर के लिए सुरेंद्र बंसल, प्रदूषण के लिए रमेश झंवर और एक्साइज-सेल्स टैक्स के लिए सुरेश अग्रवाल को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उद्यमियों का कौशल बदलते जमाने के साथ हो, इसके लिए कौशल गोयल के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के चेयरमैन अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के निदान का सुझाव देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी एम गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज रूंगटा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
——मीटिंग को संवोधित करती सीपीएस सीमा त्रिखा व अरुण बजाज।