todaybhaskar.com
faridabad। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री का प्रावधान करने के सरकारी प्रयास का विरोध करने के लिए वादा करोबारियों ने बुधवार को दुकानें बंद रखीं। जिससे की लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मेडिकल स्टोर संचालकों ने कहा कि अगर सरकार अपनी इस योजना को वापस नहीं करती तो देश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिला फरीदाबाद केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान श्रीचंद मंगला ने बताया कि सरकार ड्रग एक्ट 1940 में संशोधन कर दवाओं की आनलॉइन बिक्री का प्रावाधान करने का प्रयास कर रही है। देश में आठ लाख केमिस्ठ है जिनसे करीब 40 लाख परिवार जुड़े है। देश में ऑनलाइन दवा बेचने वाले मात्र 20 पोर्टल है। अगर सरकार ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का प्रावाधान कर दिया तो दवा कारोबार से जुड़े करीब 50 लाख परिवा बेरोजगार हो जाएंगे। महासचिव चंद्र प्रकाश बाठला ने बताया कि नए एक्ट से प्रतिबंधित और डॉक्टरी सलाह पर ही बेची जाने वाली दवाएं भी ऑनलाइन बिना किसी रूकावट के बेची जा सकेंगी। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री से नशीली दवाओं पर रोक नही लगाई जा सकेगी।