जीवा स्कूल में चलाया गया सडक़ सुरक्षा अभियान सप्ताह

जीवा स्कूल में चलाया गया सडक़ सुरक्षा अभियान सप्ताह
jiva public school
जीवा स्कूल के सभागार में ट्रैफिक टीम कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए कलाकार।

todaybhaskar.com
faridabad। ‘डिस्ट्रीक्ट लीगल सर्विस अथोरिटी’ (जि़ला सेवा विधिक प्राधिकरण) की ओर से फरीदाबाद में सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के पुलिस कमिश्नर ने भी पूर्ण योगदान दिया और शहर के विद्यालयों को भी इस अभियान में शामिल किया गया। जीवा स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जि़ला पैनल अभिवक्ता लाल सिंह तथा पीएलबी एस.एस. भड़ाना उपस्थित थे।
21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने का प्रयास किया। जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों को सदैव पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे छात्र अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक कत्तव्यों को जान सकें । इसके अलावा स्कूल में जि़ला सेवा विधि प्राधिकरण के साथ मिलकर 23 से 29 जुलाई तक रोड सेफ्टी अभियान सप्ताह का आयोजन किया। इस अभियान में जीवा के प्रत्येक छात्र ने भाग लिया।
जीवा पब्लिक स्कूल में वैसे भी रोड सेफ्टी कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान के द्वारा चलाए गए अभियान ‘इंडिया इन एक्शन’ के अंर्तगत चलाया जाता है।

LEAVE A REPLY