todaybhaskar.com
अमरीका और दक्षिण कोरिया के अधिकारी उत्तर कोरिया से पैदा हुए ख़तरे को रोकने के लिए एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाने की संभावना पर बात करेंगे.
उत्तर कोरिया ने रविवार को लंबी दूरी का रॉकेट दागा है जिसे उसके आलोचकों ने प्रतिबंधित मिसाइल तकनीक का परीक्षण बताया है.
उधर उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी के मुताबिक़ देश ने एक उपग्रह को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया है.
अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए रविवार को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाए जाने का अनुरोध किया है.
दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी रयू जी सियूंग ने कहा कि अगर कोरियाई प्रायद्वीप में मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाया जाता है तो यह केवल उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ काम करेगा.
इस प्रणाली को टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) के नाम से जाना जाता है और चीन इस इलाक़े में इस तरह की प्रणाली तैनात करने का विरोधी रहा है.
अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान का मानना है कि वह ऐसी मिसाइलें विकसित कर रहा है जो अमरीका तक मार कर सकें.
प्योंगयांग ने गत छह जनवरी को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी.