बच्चों ने प्रिंसिपल और साथियों को बांधा रक्षासूत्र
Todaybhaskar.com
Faridabad। सेक्टर 21 स्थित होमर्टन ग्रामर स्कूल में रक्षा बंधन का पर्व बड़े जोश खरोश से मनाया गया। बच्चों ने प्रिंसिपल कुलदीप सिंह, शिक्षिकाओं और साथियों को तिलक कर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई।
आज होमर्टन ग्रामर स्कूल में रक्षा बंधन की धूम रही। यहां छोटे से लेकर बड़े बच्चे तक एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधते दिखे और उनके माथों पर तिलक की आभा भी नजर आ रही थी। एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। बच्चों ने प्रिंसिपल कुलदीप सिंह एवं शिक्षिकाओं को भी राखी बांधी और उनसे वादा किया कि वह अपने जीवन में अच्छे नागरिक बनेंगे। इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि रक्षा सूत्र दुनिया भर में मनाया जाने वाला पर्व है जो जिंदगी भर एक दूसरे की रक्षा का वचन लेते और उसे निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इस सूत्र को बांधने की परंपरा करीब छह हजार वर्ष पूर्व आर्यो ने शुरू की। इस बारे में रानी कर्णावती द्वारा हुमायुं को राखी भेजकर मदद की गुहार लगाने की कहानी बहुत प्रसिद्ध है।