हॉमर्टन ने मनाया साक्षरता दिवस

हॉमर्टन ने मनाया साक्षरता दिवस
homerton grammar school faridabad,
बच्चों को पढाती हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की छात्राएं।

todaybhaskar.com
faridabad। संयुक्त राष्ट्र संद्य द्वारा प्रतिवर्ष आठ सितंबर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाकर लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का अभियान चलाया जाता है।
इसी अभियान में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के छात्रों ने भाग लेकर गरीब बस्तियों के बच्चों को पढाते है। इस बार कक्षा नौ और दस के बच्चों ने प्रकाश दीप स्कूल के बच्चों को संक्रामक रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, टायफाइड़, पीलिया आदि के बारें में बताया और साफ-सफाई का महत्व उन्हें समझाया। कुछ बच्चों ने विज्ञान विषय समझाया तो कुछ ने गणित पढाया। इस मौके पर अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद थे।
फोटो कैप्शन-बच्चों को पढाती हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की छात्राएं।

LEAVE A REPLY