todaybhaskar.com
faridabad| फरीदाबाद वासियों के लिए आज खुशखबरी, फरीदाबाद सहित देश के नए 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी का ऐलान कर दिया गया है।
इसमें बिहार, यूपी और झारखंड के एक-एक शहर को मौका मिला है। सभी शहरों का चयन फास्ट ट्रैक कंपटीशन के आधार पर किया गया है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के लिए चुने जाने वालों शहरों की घोषणा की।
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की खबर मिलते ही फरीदाबाद के लोकप्रिय विधायक विपुल गोयल सहित सभी भाजपा नेताओं को लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी । विधायक विपुल गोयल के भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल बन गया , ढोल नगाड़ो की ताल पर कार्यकर्ताओं सहित भाजपा के नेता खुशी से झूम उठे । युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने लड्डू बाँट कर खुशी जताई।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि अब फरीदाबाद की धुरी नहीं रुकेगी और फरीदाबाद वापिस विश्व के मानचित्र पर दिखाई देगा| 23 शहरों ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी की दावेदारी पेश की थी जिसमें अभी 13 शहर ही क्वालिफाई कर पाए। ये शहर है- लखनऊ, वारंगल, चंडीगढ़ रायपुर, भागलपुर, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, पणजी, रांची, अगरतला, धर्मशाला, न्यू टाउन कोलकाता और फरीदाबाद। केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दूसरे चरण में 23 शहरों की दावेदारी में से 13 के नामों का ऐलान कर दिया गया जिसमें फरीदाबाद भी शामिल है । स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हर शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर अगले पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और इतनी ही रकम राज्य मिलकर खर्च करेंगे। इस मौके पर रंजीत सिंह भाटी ,नरेश नम्रदार, ताऊ भर्ता, जित्ते चौधरी , सुंरेद्र शर्मा (बबली), विजय शर्मा , राकेश सूरी, छत्रपाल (एडवोकेट), प्रवीण चौधरी (मंडल अध्यक्ष) ,हीरा सैनी, एलपी सिंह, हरपाल सिंह, त्रिलोक, अनीता पराशर, भूदेव शर्मा, बसंत शर्मा, रजनीश सिंह, धर्मपाल (पूर्व पार्षद), सुंदर मिलहाड, विरेंद्र सैनी, सोनू शर्मा, राजिंद्र मेहता , नेत्रपाल (वकील), कुलदीप जय सिंह, नवीन, प्रवीण, सुरेंद्र विधूड़ी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।