सतयुग ने लगाया विज्ञान मेला

सतयुग ने लगाया विज्ञान मेला
satyug darshan school
सतयुग दर्शन विद्यालय में बनाए गए मॉडल को देखते हुए सजन गांधी।  

todaybhaskar.com
faridabad। सतयुग दर्शन विद्यालय में  स्वर्गीय भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी. जे अब्दुल कलाम को समर्पित विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सजन जी व संस्थान की मैनेजिंग ट्रस्टी रेशमा गांधी ने किया। मेले में विद्यार्थियों द्वारा बड़े कलात्मक ढंग से बनाए गए मॉडल जो लगभग सभी विषयों पर अधारित रखे गए थे। फ्यूचर सिटी के नाम से एक बहुत ही सुंदर व कलात्मक ढंग से बना हुआ मॉडल भविष्य की ओर अग्रसर करता प्रतीत हो रहा था। डॉ अब्दूल कलाम रोबोटिक लैब्स के अतिरिक्त मैट्रो रेल वर्ल्ड-बैंक, महंगाई से प्रभावित क्षेत्र आदि कॉमर्स के विषयों को भी दिखाया गया थ।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमेन कैलाश ढींगरा, कमेटी सलाहाकार डॉ गौरी व अन्य अपस्थित थे।

LEAVE A REPLY