बांके बिहारी मंदिर में नवमी पर किया हवन

बांके बिहारी मंदिर में नवमी पर किया हवन
lalit goswami faridabad,
एनएच-5 स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में शरद नवरात्रों पर नवमी के दिन हवन करते प्रधान ललित गोस्वामी व अन्य भक्त।

Todaybhaskar.com

Faridabad| एनएच-5 स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में शरद नवरात्रों पर नवमी के दिन हवन द्वारा नवरात्रों की समाप्ति की गई। हवन मुख्य पुरोहित आचार्य संतोष जी ने करवाया तथा मुख्य सभा के प्रधान ललित गोस्वामी,उनकी धर्मपत्नी महिला मण्डल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी ने अन्य भक्तों के साथ मिलकर विधि पूर्वक इसे संपन्न किया।

नवरात्रों में सभा के प्रधान प्रत्येक वर्ष हिमाचल से मां ज्वाला जी को ज्योतरूप में लेकर आते है। नवरात्रों की समाप्ति पर इस ज्योत स्वरूप को वापिस हिमाचल लेकर जाते है क्योकि अकबर जैसा राजा भी इस ज्योति को नहीं बुझा सका अत:हम भी इसे शांत नहीं कर सकते। इस अवसर पर ललित गोस्वामी ने कहा कि इस कलयुग में मां ज्वाला ही एक ऐसी शक्ति है जिसे हम घर ला सकते है यही हमारे जीवन में अंधेरों को दूर करके उजाला करती है बात श्रृद्वा और विश्वास की है। इस अवसर पर सभा के सरपरस्त एन.एल गौंसाई, एम.एल मारवाह, अशोक अरोड़ा, उपप्रधान सतीश अरोड़ा, राजेन्द्र गुलाटी, भूषण भसीन व अन्य मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY