क्षत्रिय महासभा ने मनाई होली

क्षत्रिय महासभा ने मनाई होली
umesh bhati

todaybhaskar.com
faridabad| अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हरियाणा द्वारा विशाल होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन  तरूण गार्डन पल्ला सेहतपुर रोड फरीदाबाद में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. अरूण सिंह सांसद जहानाबाद, श्रीमती सीमा त्रिखा मुख्य संसदीय सचिव, डा. कौशल बाठला, राजेश नागर, सहित डा. संजय सिंह सांसद राज्यसभा, डा. शिवराम गौर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सुरेन्द्र सिंह तोमर राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ठा. अवनीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारँभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांंसद अरूण सिंह व क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि होली के रंगों की तरह हम सब को भी एक दूसरे से घुलमिल कर रहना चाहिए तभी हम देश व समाज की उन्नति कर सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक प. मूलचंद शर्मा ने भी संयुक्त रूप से क्षत्रिय महासभा को एकता व अखण्डता को बनाये रखने का आव्हान किया एवं कहा कि हम सभी को एक दूसरे के सहयोग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तभी हम आगे बढ पायेंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि आज क्षत्रिय महासभा एक पहाड़ की तरह मजबूत स्थिति में है और हमारा समाज सदैव देश, प्रदेश व जिले की उन्नति में सहयोग करती रही हे और करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय महासभा का मुख्य ध्येय देश में अमन शान्ति बनाये रखना और अधिक से अधिक लोगों को समाजसेवा के जरिये लाभ प्रदान करना। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद गौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सत्यभान सिंह चौहान, कृष्णपाल सिंह पंवार, श्रीमती तारा ठाकुर, ओम चौहान, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, सुनील चौहान, कमलेश सिंह चौहान, रिंकू तौमर, सर्वेश सिंह चौहान, आर एन चौहान, पूष्पेन्द्र सिंह सिकरवार, सुल्तान सिंह, राम प्रकाश सिंह, सुरेश भाटी, दुर्जन परमार, रंजय सिंह, राजू तोमर, अशेाक भदौरिया, बिजेन्द्र चौहान, गगन सिसोदिया, राहुल पंवार, विनय भदोरिया, लोकेश भदोरिया, प्रदीप चौहान, सुर्यभान सिंह, महिपाल सिंह, दिनेश परिहार, सोनू चौहान, रविन्द्रर सोलंकी ससतीश भदोरिया सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY