TodayBhaskar.com
Faridabad| पूर्व उद्योग मंत्री vipul goel के भतीजे एवं भाजपा नेता aman goel ने सेक्टर 16 कार्यालय से haridwar तीर्थधाम के लिए यात्रियों से भरी 2 बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल “निःशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा” के तहत हजारों तीर्थ यात्रियों को शिर्डी, वैष्णो देवी व अन्य तीर्थो पर निःशुल्क यात्रा के लिए भेज चुके हैं और ये यात्राओं का सिलसिला लगभग 8 सालो से चलता आ रहा है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री के भतीजे और युवा नेता अमन गोयल ने कहा की बुजुर्ग हमारी धरोहर है ओर हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान हर हाल मे करना चाहिए जोकि सही मायने मे हमारे जीवन के दिये हुए संस्कारो को दर्शाता है ।
युवा नेता अमन गोयल ने लोगो को भेजते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना की और लोगो से क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना माँ गंगा से करने के लिए कहा।
तीर्थधाम के लिए जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने इस नेक कार्य के लिए पूर्व मंत्री विपुल गोयल की लंबी आयु की कामना और भजन कीर्तन करते हुए अपने सफर की शुरुवात की।
इस मौके पर सुरन्द्र शर्मा बबली, पूर्व चेयरमैन मुकेश शास्त्री, विजय शर्मा, गोपाल, संजय मल्होत्रा, राधिका, सुभाष सोनी, जस्सी, कुलदीप सिंहल, विशाल ठाकुर, संजय बत्रा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Faridabad| पूर्व उद्योग मंत्री vipul goel के भतीजे एवं भाजपा नेता aman goel ने सेक्टर 16 कार्यालय से haridwar तीर्थधाम के लिए यात्रियों से भरी 2 बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल “निःशुल्क तीर्थ दर्शन यात्रा” के तहत हजारों तीर्थ यात्रियों को शिर्डी, वैष्णो देवी व अन्य तीर्थो पर निःशुल्क यात्रा के लिए भेज चुके हैं और ये यात्राओं का सिलसिला लगभग 8 सालो से चलता आ रहा है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री के भतीजे और युवा नेता अमन गोयल ने कहा की बुजुर्ग हमारी धरोहर है ओर हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान हर हाल मे करना चाहिए जोकि सही मायने मे हमारे जीवन के दिये हुए संस्कारो को दर्शाता है ।
युवा नेता अमन गोयल ने लोगो को भेजते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना की और लोगो से क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना माँ गंगा से करने के लिए कहा।
तीर्थधाम के लिए जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने इस नेक कार्य के लिए पूर्व मंत्री विपुल गोयल की लंबी आयु की कामना और भजन कीर्तन करते हुए अपने सफर की शुरुवात की।
इस मौके पर सुरन्द्र शर्मा बबली, पूर्व चेयरमैन मुकेश शास्त्री, विजय शर्मा, गोपाल, संजय मल्होत्रा, राधिका, सुभाष सोनी, जस्सी, कुलदीप सिंहल, विशाल ठाकुर, संजय बत्रा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।