योगी समाज की प्रतिभाएं दुनिया को कर रहीं रोशन – योगी तेजपाल सिंह

योगी समाज की प्रतिभाएं दुनिया को कर रहीं रोशन – योगी तेजपाल...
yogi tejpal singh
yogi tejpal singh

-मध्यप्रदेश के शिवपुरी में अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन ने किया प्रतिभा सम्मेलन
TodayBhaskar
Faridabad। योगी समाज की प्रतिभाओं ने दुनिया को रोशनी दी है और आज भी हमारी प्रतिभाएं यह कार्य कर रही हैं। हमें एकजुटता के साथ रहते हुए शिक्षा के संकल्प को मजबूत करना है, फिर वह सब हमारे पास होगा जो समाज के लिए आवश्यक है। यह बात madhya pradesh के शिवपुरी में अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष yogi tejpal singh ने कही।
वह संगठन के तत्वावधान में आयोजित योगी समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कहा कि हमारे समाज के युवा तेजी से ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा और तकनीक का है जिसमें हमें अपने बच्चों को आगे बढाना होगा लेकिन साथ साथ अपनी संस्कृति को भी उनके साथ जोडऩा होगा। उन्होंने संगठन की मध्यप्रदेश इकाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की इकाई निरंतर सफल प्रयास कर रही है। इनसे अन्य इकाइयां भी प्रेरणा ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए हर समय उपलबध हैं और अनेक मसलों पर केंद्र एवं विभिन्न राज्य सरकारों एवं जनसेवकों के साथ संपर्क में रहते हैं। जिनके अच्छे नतीजे निकलकर सामने आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दतिया, भोपाल, गुना सहित दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित युवक व युवतियों ने भागीदारी की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा चंडीगढ़ के महामंत्री रामबीर भट्टी, संगठन के मध्य प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर के.एन. योगी  आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में मंंच संचालन संगठन मंत्री रमाशंकर ने किया।

 

फोटो- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में योगी समाज की प्रतिभा को सम्मानित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह व अन्य।

LEAVE A REPLY