कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का जन्मदिन

कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का जन्मदिन
mukesh sharma faridabad

TodayBhaskar.com Faridabad| हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. shiv charan lal sharma के ज्येष्ठ पुत्र व एनआईटी-86 mla neeraj sharma के भाई और नगर निगम फरीदाबाद के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर mukesh sharma faridabad ने jawahar colony स्थित अपने निवास पर 60वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर एनआईटी विधानसभा में सैकड़ों लोगों और उनके चाहने वाले कार्यकर्त्ताओं ने उनको बुक्के भेंट कर और केक कटवा कर उनको शुभकामनाएं दी। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर के जन्मदिन पर उनके परिवार वालों ने पहले सुबह हवन करवाया और प्रसाद वितरण के पश्चात आए हुए लोगों को भोजन भी करवाया। सोशल मीडिया पर भी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर को बधाई देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा।
इस मौके पर नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने बधाईयां देने वालों का आभार जताते हुए कहा कि जन्मदिन की बधाई का असली तोहफा तो एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मेरे परिवार को पहले से ही दे रखा है। उनके प्यार और विश्वास ने पहले मेरे पिताश्री को जिताया और मंत्री पद दिलवाया और दूसरी बार यहां के विधायक श्री नीरज शर्मा जी को एक बड़ी जीत दिलाकर दिया है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि चौ. भूपेन्द्र ंिसह हुडडा के कुशल नेतृत्व में और पूर्व मंत्री के कार्यकाल में एनआईटी-विधानसभा-86 में पक्की सडक़े, नाले-नालियां, सुदृढ़ सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी की समुचित व्यवस्व्था, लैजरवैली पार्क, सेक्टर-55 में 50 विस्तरों वाला अस्पताल, गौच्छी ड्रेन, गरीब कन्याओं की शादी के लिए निरूशुल्क कम्युनिटी सेंटर, डिस्पेंसरियां, सिलाई सेंटर, मेडिकल कालेज, खेड़ी गुजरान राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण की तस्वीरें इसका जीता-जागता सबूत है और आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए एनआईटी क्षेत्र के विधायक श्री नीरज शर्मा एनआईटी विधानसभा-86 के निवासियों की प्रतिदिन आ रही समस्याओं का न केवल निदान करते हैं अपितु फिर से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को नंबर-1 बनाने में लगे हुए है।
मुकेश शर्मा को जन्मदिन की बधाईयां देने वालों में समाजसेवी मुनेश शर्मा, त्रिलोकचंद तंवर, मास्टर जी, प्रेम चंद वशिष्ठ, केशव दत्त गौड, ललित शर्मा, कमल, संदीप, राजेश शर्मा, राजीव चौहान, रिंकू कुमार, महीपाल मेहता, रितु कुमार, निजाम अहमद, जितेन्द्र मोर, श्रीमद ब्राह्मण धर्मशाला जवाहर कालोनी के अध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा, हरीप्रसाद शर्मा, शिव प्रसाद भारद्वाज, दशरथ शर्मा, राकेश शर्मा, आशीष, तारा पहलवान, त्रिलोकचंद, देशराज, सुभाष शर्मा, रितेश अरोड़ा, अतुल वशिष्ठ, इन्द्रदेव, चंद्रभान गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा पर्वतीया कालोनी, रामावतार शर्मा, चन्द्रपाल, चन्द्रसैन, कृृष्ण कुमार, तेज सिंह, परशुराम, ओमप्रकाश मेहताआईडियल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बी.के. वार्ष्णेय, महासचिव आर.के. शर्मा, सदस्य बी.के. गुप्ता, राजेश नागर, नितिन कालरा, कैप्टन अजीत सिंह, पी.पी. सैनी, दर्शन सिंह, कैप्टन रतन सिंह डंडवाल, राशिद खान, राजन कौशिक, चौ. बिरजू, बी.एस. भंडारी, सुभाष शर्मा, उद्यम सिंह, रविदत्त, आर.एस. गर्ग, पी.के. गर्ग, रामलखन कुशवाहा, मुंशीराम शर्मा, रामरेखा यादव, सहित पाली, पावटा, धौज के पूर्व सरपंच व सामाजिक-धामिक संस्थओं के प्रतिनिधियों भी प्रमुख रूप से शामिल थे।

mukesh sharma faridabad

mla neeraj sharma

congress

 

 

LEAVE A REPLY