टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समाज के पिछड़ा वर्ग, दलित, वृद्ध, विकलांग व दबे कुचलें वर्ग के सभी लोगों को आवश्यक सुविधाएं देने के फलस्वरूप उन्हें सशक्त बनाकर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का भागीरथी व अनूठा प्रयास सरकार के सुशासन का परिचायक है।
यह विचार उक्त केन्द्रीय मंत्रालय के राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय सैक्टर-28 के सामुदायिक भवन में उनके मंत्रालय द्वारा नेशनल हैण्डीकैप्ड फाईनेन्स एण्ड डिवलपमैंट कारपोरेशन एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के संयुक्त प्रयास से आगामी 12 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण समारोह के लिए जरूरतमंद विकलांगों के कृत्रिम अंगों व उपकरणों बारे लगाए गए जांच-माप एवं जागरूकता शिविर के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। गुर्जर ने दीप शिखा प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के जागरूकता स्टालों का अवलोकन किया और जरूरतमन्द विकलांगों को सिलाई मशीन व किट प्रशिक्षण चयन-पत्र, तिपहिया साईकिल व व्हील चेयर तथा छात्रावृति राशि वितरित की।
गुर्जर ने कहा कि उनका मंत्रालय उक्त वर्ग के सभी लोगों को आवश्यक सुविधाएं गम्भीरता पूर्वक उपलब्ध करवा रहा हैं। उक्त निगम से स्वरोजगार हेतु ऋण पाने के लिए प्रार्थी के पास 40 प्रतिशत या इसके अधिक विकलांगता का प्रमाण-पत्र होना चाहिए। इस निगम से 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी विकलांग व्यक्ति ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। उनके मंत्रालय द्वारा विकलांगों की स्किल का विकास करके उन्हें हुनरमंद व स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व पलवल जिले को मिलाकर उनके पूरे फरीदाबद संसदीय क्षेत्र में भी उक्त निगम व जिला रैडक्रास सोंसायटी द्वारा बढ़ चढ़ कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
विधायक विपुल गोयल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी उपस्थित विकलांगों का आहवान किया कि वे उनसे सम्बन्धित सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी तरह जागरूक रहते हुए लाभ लेने के साथ-साथ जन-धन योजना के अन्तर्गत अपने बैंक खाते भी जरूर खुलवाएं।
उक्त कार्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक पी.सी. दास ने मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए अपनी सभी सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। दास ने कहा कि जिला के सभी जरूरतमन्द विकलांगजन सैक्टर-12 स्थित रैड क्रास भवन में संचालित उनके निगम के कार्यालय में सम्पर्क करके स्कीमों के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा संचालित कृत्रिम उपकरण वैन के माध्यम से फरीदाबाद के इलावा अन्य नजदीकी तीन-चार जिलों के विकलांगजनों को भी पूरा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता जिलाध्यक्ष अजय गौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, नयनपाल रावत, एडवोकेट गोपाल शर्मा, डॉ. कौशल बाठला, अनिल नागर, राधेश्याम शर्मा, किरण सौरोत, अनिल प्रताप सिंह, कमल सौरोत, मनोज वशिष्ठ, उमेश ठाकुर, दिनेश भाटिया, पार्षद अजय बैंसला व ओमप्रकाश रक्षवाल, नगर निगम के संयुक्तायुक्त प्रताप सिंह उक्त कारर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी जी.एस. पंवार, अनिल कुमार, आर.के. मिश्रा, डॉ. विनीत राणा, अजीत पूनिया व सुरेश वर्मा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं वित्त निगम के जिला प्रबन्धक डी.एस. यादव तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी सहित जिला के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।