स्मार्टफ़ोन में इन 3 सेटिंग को करो बंद, बचेगा डाटा, चार्ज रहेगा  

स्मार्टफ़ोन में इन 3 सेटिंग को करो बंद, बचेगा डाटा, चार्ज रहेगा...
mobile

Todaybhaskar.com
desk| अक्सर स्मार्टफोन खरीदने पर हम तरह-तरह की सेटिंग्स को ऑन रखते हैं. दरअसल, कुछ लोगों को इन सेटिंग्स जानकारी होती है, लेकिन ज्यादातर लोग इससे अनजान हैं. इनकी जानकारी रखना जरूरी है कि किस सेटिंग से आपके फोन पर क्या असर पड़ता है. कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं कि जिससे स्मार्टफोन पर असर पड़ता है, लेकिन कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं जो आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. ये सेटिंग फोन के डाटा, बैटरी और सेफ्टी को नुकसान पहुंचाती है. कभी-कभी तो ये सेटिंग पहले से ही ऑन रहती हैं तो कभी गलती से ऑन हो जाती हैं. इनको ऑफ ही रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 3 सेटिंग के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ऑफ रखना बेहद जरूरी है.

कहां से करें सेटिंग्स को बंद
फोन की सेटिंग में जाकर गूगल में जाएं. गूगल का आप्शन हर स्मार्टफोन में अलग होता है. हालांकि, ये फोन की कॉमन सेटिंग्स हैं जो सेटिंग के ऑप्शन में ही मिलती हैं. इसमें जाने के बाद प्ले गेम्स का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद दो सेटिंग्स दिखाई देंगी. साइन इन टू गेम्स ऑटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन (Use this account to sign in) इन दोनों सेटिंग्स को हमेशा ऑफ ही रखना चाहिए.

लगातार खर्च होती है बैटरी
इन दोनों सेटिंग्स को ऑन रखने से कोई भी गेम डाउनलोड करने से उसमें ऑटोमैटिकली आप साइन इन हो जाते हैं. फोन का डाटा और बैटरी लगातार खर्च होती है. इससे बचने के लिए इन सेटिंग्स को ऑफ रखना जरूरी है. इन ऑप्शन की वजह से बैटरी की लाइफ आधी रह जाती है.

नोटिफिकेशन सेटिंग को बंद करें
ऊपर की दोनों सेटिंग्स को बंद करने के बाद नीचे जाने पर आपको रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस सेटिंग को भी ऑफ रखना जरूरी है. अगर ये ऑन रहती हैं तो लगातार गेम्स से जुड़े नोटिफिकेशन आपके पास आते रहेंगे. इससे भी फोन का डाटा और बैटरी खर्च होती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका डाटा और फोन की बैटरी लंबी चले तो इन सेटिंग्स को बंद रखना जरूरी है. जी न्यूज आपको ऐसी जानकारी लगातार देता रहेगा. इससे जुड़े अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

LEAVE A REPLY