अपराध नगरी बन रहा है एनआईटी विधानसभा: पूर्व मंत्री

अपराध नगरी बन रहा है एनआईटी विधानसभा: पूर्व मंत्री
प्रेस वार्ता को संवोधित करते हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित शिव चरण लाल शर्मा व अन्य

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। न्यू  टाउन विधान सभा क्षेत्र अपराध नगरी बनता जा रहा है आये दिन यहाँ चोरी लूट, गोकशी की बारदातें हो रही हैं जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ये कहना है हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित शिव चरण लाल शर्मा जो अभी कुछ देर पहले होटल डिलाइट में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि कल रात्रि डबुआ कालोनी के दुकानदार पंकज के ऊपर जिसने भी गोली चलाया हो उसे दो दिन के अंदर अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुत जल्द पुलिस कमिश्नर आफिस का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गस्त अब न के बराबर हो रही है जिस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र में गुंडाराज बढ़ता चला जा रहा है ।
मालुम हो कि फरीदाबाद की डबुआ कालोनी मे कल रात्रि रात दो अज्ञात हमलावरों ने एक किरयाने की दूकान पर बैठे दुकान मालिक को गोली मार दी और फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में हडक़म मच गया आनन फानन में घायल दुकानदार को एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है जहा उसका ऑपरेशन किया गया और अब भी वो अस्पताल में गंभीर अवस्था में है ।
इस पूरे मामले में घटना के चश्मदीद दुकान के नौकर ने बताया की वह और दुकान का मालिक पंकज बैठे हुए थे तभी दो लडक़े आये और सिगरेट मांगने लगे इसी दौरान दूसरे युवक ने उसके मालिक पंकज पर गोलीया चलनी शुरू कर दी इस फायरिंग में पंकज के पेट और पाव में गोली लगी। उसने बताया की फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए !
इस वारदात पर  घायल पंकज के भाई ने बताया की घटना के पांच मिनट पहले वह दूकान से गया था की तभी उसे इस बारे पता चला उसने बताया की हाल ही में हुए चुनावो में  रंजिश के चलते उसके भाई को गोली मरी गयी है क्युकी चुनावो के दौरान उसके भाई को धमकी मिली थी और अगर पुलिव उसी समय कारवाही करती तो आज यह घटना नही घटती !
आज प्रेस वार्ता में मौजूद घायल के भाई ने कहा की उसके भाई को गोली मारने वाले तुरंत दबोचे जाएँ । प्रेस वार्ता में वरिष्ठ उप महापौर मुकेश  शर्मा, मुनेश शर्मा, दया शंकर गिरी, मुकेश डागर, राजेश नागर सहित कई लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY