Todaybhaskar.com
Desk| सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण देने के केंद्र के फैसले पर सभी दल एक साथ खड़े हो गए हैं| प्रधानमंत्री का यह फैसला कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पीएम का यह फैसला इतना पसंद आया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर से कर दी। रावत ने कहा कि केन्द्र के दस प्रतिशत आरक्षण के फैसले से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र के 10 प्रतिशत आरक्षण के फैसले से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का फैसला ‘सबका साथ, सबका विकास’ की परिकल्पना को पूरा करने वाला है।