![pardeep mahpatra pardeep mahpatra](http://www.todaybhaskar.com/wp-content/uploads/2014/12/vimal.jpg)
![pardeep mahpatra](http://www.todaybhaskar.com/wp-content/uploads/2014/12/vimal.jpg)
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत फरीदाबाद में स्माइल कैंपेन आर्गेनाईजेशन की तरफ से बी. के. चौक पर दस कूड़ादान लगाये गए। जिसका उद्धघाटन अजय गौड़ भाजपा अध्य्क्ष के द्वारा किया गया I पिछले कुछ समय से सामाजिक कार्य में स्माइल कैंपेन के किये गए कार्यो को अजय गौड़ ने सराहा और स्वच्छ अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे ले जाने के लिए सभी से अपील की और मौके पर मौजूद पार्षद योगेश ढींगरा ने कहा की संस्था बहुत सराहनीय कार्य कर रही है और इसकी शुरुवात मेरे क्षेत्र से हुई है इसीलिए मैं संस्था और संस्था के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ I स्माइल कैंपेन के संयोजक सी ए प्रदीप महापात्रा ने नरेंद्र मोदी जी के स्वछता अभियान के सपने को पूरा करने में एक कदम बढ़ाया साथ ही सबसे निवेदन करते हुए कहा की इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे I
इस अभियान के सह सयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया की स्वच्छ भारत अभियान को पहले एनआईटी में चलाया जायेगा और धीरे-धीरे और भी जगह इस कार्यकर्म को चलाएंगे और लोगो से निवेदन किया की आस- पास को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। साथ ही बाबा केवलराम का भी सहयोग मिला और इस कार्य में जुट कार्यकर्ता को सभी को साधुवाद दिया मोके पर मधुसूदन माटोलिया, प्रमोद चोटिया, कपिल मालपानी, गोपाल वशिष्ठ, नीरज वर्मा, भावना, विपिन, सोमिओ, नितीश, अनामिका, मोनिका, ऋतू, प्रियंका खंडेलवाल, कोमल, आदि भी शामिल थे।