डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक
demo photo

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सोमवार को डेंगू के 9 नए  मामलों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। इसके तहत जिला डेंगू एवं मलेरिया विभाग के इंचार्ज स्वयं  मौके का मुआयना करेंगे और मच्छरों का लारा मिलने पर फील्ड पर काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संबंधित पीएचसी और सीएचसी के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
डेंगू एवं मलेरिया विभाग ने मच्छरों के लारवा पर काबू पाने के लिए  पीएचसी और सीएचसी में कार्यरत अधिकारियों को सख्त आदेश दे दिए हैं डिप्टी सिविल सर्जन पीएचसी और सीएचसी के अंतर्गत आने वाले एरिया का कभी भी औचक निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे की क्षेत्र में म‘छर का लारा तो नहीं पनप रहा। अगर औचक निरीक्षण के दौरान मच्छर का लारा पाया जाता है। तो इसका खामियाजा पीएचसी और सीएचसी के अधिकारी को भुगतना होगा। इसके अलावा संबंधित पीएचसी सीएचसी में तैनात एमपीएचडब्ल्यू हेल्थ इंस्पेक्टरों को भी मलेरिया विभाग द्वारा मच्छर के लारवा की रोकथाम की ड्यूटी सौंपी गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला की सभी पीएचसी सीएचसी के पिछले साल सामने आए डेंगू और मलेरिया के आंकड़ों का इस साल सामने आए मामलों के साथ श्लिेषण भी किया जाएगा। अगर किसी इलाके में पिछले साल की अपेक्षा च्यादा मामले हैं तो उनकी रोकथाम के लिए स्थानीय अधिकारियों ने क्या कदम उठाए हैं, इन सभी पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामभगत का कहना है कि सोमवार को डेंगू के मामले उजागर होने के बाद स्वयं पीएचसी और सीएचसी क्षेत्र में जाकर औचक निरीक्षण करूंगा। इस दौरान मच्छर का लारा पाया जाता है। पीएचसी और सीएचसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY