तो पैसे देकर खुद को थप्पड़ मरवाया गौहर ने

तो पैसे देकर खुद को थप्पड़ मरवाया गौहर ने
gauhar khan
गौहर खान
gauhar khan
गौहर खान

टुडे भास्कर डॉट कॉम
बीते दिनों गौहर खान को सरेआम थप्पड़ मारने वाले शख्स अकील मलिक ने एक बयान देकर मामले में नया ट्वि‍स्ट ला दिया है. मलिक का कहना है‍ कि रियलिटी शो के दौरान गौहर को थप्पड़ का मामला असल में पब्लि‍सिटी स्टंट था और ऐसा करने के लिए उसे गौहर खान ने ही कहा था. यही नहीं, इसके लिए उसे कुछ पैसे भी दिए गए थे।
अकील पेशे से एक जूनियर आर्टिस्ट है. उसका कहना है कि वह गौहर से 28 नवंबर को मिला था. गौहर ने वादा किया था कि अगर अकील स्टेज पर चढ़कर उसे थप्पड़ मारता है तो वह उसे सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ में रोल दिलवाएगी।
गौरतलब है कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र गोरेगांव के फिल्म सिटी में रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान को 31 नवंबर 2014 को एक दर्शक ने थप्पड़ जड़ दिया था. अकील मलिक नाम के इस शख्स ने तब कहा था कि मुस्लि‍म महिला होने के नाते गौहर को छोटे और तंग कपड़े नहीं पहनने चाहिए. घटना के फौरन बाद आरे पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विलास चव्हाण ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
गौहर खान टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से चर्चा में आई थी. इसके अलावा वह कुशाल टंडन के साथ अपने अफेयर के कारण भी चर्चा में रह चुकी हैं।

LEAVE A REPLY