सुखद जीवन के लिए पॉलिथीन को कहें बाय बाय -राजेश नागर

सुखद जीवन के लिए पॉलिथीन को कहें बाय बाय -राजेश नागर

भाजपा विधायक राजेश नागर ने तिगांव की सब्जी मार्केट पड़ाव क्षेत्र में लोगों व दुकानदारों को बांटे कपड़े के थैले
बोले, सुखद भविष्य के लिए पॉलिथीन को छोडक़र कपड़े का थैला संभालें

Todaybhaskar.com

फरीदाबाद। इन दिनों हमारे जीवन पर प्लास्टिक सबसे ज्यादा कुप्रभाव छोड़ रहा है। आज जब भी प्रदूषण की बात चलती है तो पॉलिथीन दानव बनकर सामने आता है। इसलिए इस दानव को हमें मारना होगा। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने लोगों से कही। वह तिगांव की सब्जी मार्केट पड़ाव में लोगों व दुकानदारों को कपड़े के थैले बांट रहे थे।
विधायक राजेश नागर ने लोगों से कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के नेताओं में अग्रणी माने जाते हैं। इसका कारण उनका समस्त मानव जाति के प्रति जागरुक रवैया है। गत 15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री ने लोगों से पॉलिथीन छोडऩे का आग्रह किया था। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। श्री नागर ने कहा कि पीएम मोदी की अपील पर लोगों को पॉलिथीन के खतरों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हम आज अपने पैतृक गांव तिगांव की सब्जी मंडी से हमने कपड़े के थैले बांटकर यह संदेश देने की कोशिश की है, हमें अगर सुखद जीवन जीना है तो कपड़े का थैला ही अपनाना होगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को कपड़े के बने थैले दिए।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि हम 15-20 साल पहले भी सभी कपड़े के थैलों का प्रयोग करते थे। इसलिए हमें इसे अपनाने में ज्यादा दिक्कत वैसे भी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हम पॉलिथीन मुक्त फरीदाबाद अभियान को घर घर ले जाकर पीएम मोदी के पॉलिथीन मुक्त भारत का सपना पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस आयोजन में बीएमआर इंडस्ट्रीज के इंदरजीत चोपड़ा, विक्रम चोपड़ा व फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रमुख सहयोग रहा। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया, निदेशक कर्नल एस कपूर, सीएल जैन, सुखदेव सिंह, प्रताप सरपंच, बाबूराम अधाना, जयपाल नागर, विरेंद्र नागर, विजय पाल, कर्मवीर वोहरा, मास्टर योगेंद्र, अजय पाल जैलदार, आजाद नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद

LEAVE A REPLY