सहौदया फरीदाबाद चैप्टर एसोएिशन प्रतिनिधि मंडल ने की बिप्लब देव से शिष्टाचार मुलाक़ात

सहौदया फरीदाबाद चैप्टर एसोएिशन प्रतिनिधि मंडल ने की बिप्लब देव से शिष्टाचार...
Sahodaya Faridabad Chapter
– 30 सिंतबर को 60 विद्यालय के 500 विद्यार्थियों द्वारा चंद्रयान-3 पर बनाएं गए समुहगान का होगा लांच
जिले में चले रहे सीबीएससी स्कूलों में कार्यरत टीचर्स बेहतर कार्य के लिए होगें सम्मानित
TodayBhaskar.com
Faridabad। सेक्टर-14 डीएवी स्कूल में आगामी 30 सिंतबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में फरीदाबाद के सीबीएससी स्कूल लगभग 80 विद्यालय भाग लेगें, जिसमें 60 विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों की मदद से चंद्रयान-3 पर बनाएं गए समुहगान को लांच किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ  उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से 80 विद्यालयों में बेहरत कार्य करने वाले एक विद्यालय से एक अध्यापक को सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने दी।
दीपक यादव ने बताया कि मंगलवार को फरीदाबाद सीबीएससी से
Sahodaya Faridabad Chapter एसोएिशन के बैनर तले  पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल महिला मोर्चा हरियाणा की वाइस प्रेजिडेंट प्रवीन जोशी के नेतृत्व में त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव से मिला।  जहां उनकी यह मुलाकात बहुत सकारात्मक रहीं।
इस मुलाकात के दौरान विद्यालयों को लेकर काफी चर्चा हुई, जिसमें कोरोना कॉल से लेकर अब तक शिक्षा के क्षेत्र में आ रही तमाम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस क्रम में दीपक यादव ने बताया कि इस सकारात्मक मुलाकात में उनके साथ सुरेश चंद्रा, विजय लक्ष्मी, ज्योति दहिया भी मौजूद रहीं। इसी कड़ी में 30 सिंतबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर चर्चा हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी बिप्ल्बदेव ने सीबीएससी विद्यालय द्वारा इस चंद्रयान को लेकर बनाएं गए समुह गान की सराहना की।फोटो परिचय : भाजपा के प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करते हुए सहौदया फरीदाबाद चैप्टर एसोएिशन प्रतिनिधि मंडल

LEAVE A REPLY