साध्वी मामले पर बीजेपी ने खेला दलित कार्ड

साध्वी मामले पर बीजेपी ने खेला दलित कार्ड
टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्ली। साध्वी निरंजन ज्योति के बयान के बहाने अब सरकार और विपक्ष आमने सामने आ गया है। प्रधानमंत्री के दोनों सदन में बयान के बावजूद विपक्ष साध्वी के इस्तीफे पर अड़ा हुआ है। विपक्ष का कहना है कि पीएम के बयान से मुद्दा खत्म नहीं होगा। निरंजन ज्योति के खिलाफ मोदी कार्रवाई करें और उन्हें मंत्रिपद से बर्खास्त करें।
विपक्ष के विरोध के खिलाफ अब बीजेपी के सांसदों ने भी मोर्चा खोल दिया है। संसद न चलने देने के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने गांधी जी की मूर्ति के पास शांति मार्च निकाला। बीजेपी ने साध्वी के मुद्दे पर दलित कार्ड खेला है। अब पार्टी का कहना है कि दलित होने के चलते ही विपक्ष साध्वी पर हमलावर हो गया है।
इससे पहले संसद भवन परिसर में धरने के दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर लोकतंत्र विरोधी होने का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे संसदों के हाथों में बैनर भी थे जिसपर लिखा था साध्वी के बयान पर पीए जवाब दें। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मंत्री साध्वी ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इससे पहले 2 दिसंबर को राहुल गांधी संसद परिसर में धरने पर बैठे थे।
वहीं बीजेपी का कहना है कि साध्वी के दलित होने की वजह से इतना बवाल हो रहा है। बीजेपी का कहना है कि साध्वी निरंजन ज्योति दलित महिला है इसलिए विपक्ष इस्तीफा मांग रहा है।
केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योती को दलित बताने पर मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। मायावती ने कहा कि बीजेपी निरंजन ज्योति को दलित बता रही है वो गलत है। वो बेकवर्ड क्लास की है, वो निषाद समाज से हैं। अगर सरकार को लगता है कि वो विभाग को बराबर नहीं संभाल पा रही है, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है, तो निरंजन ज्योति को हटा कर निषाद समाज से किसी औऱ को मंत्री बना दें। बीजेपी दलित कार्ड खेल रही है। किसी और निषाद को मंत्री बना दें। कोई भी हो, किसी भी जाति का हो, उसे ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY