TodayBhaskar.com
Faridabad| पीटी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के विद्यार्थियों ने एक्लोन कॉलेज फरीदाबाद मै चल रहे २ दिवसीय खेल प्रतियोगिता मै हिस्सा लिया जिसमे पीटी एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पीटी एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जीत दर्ज कर चैम्पियन ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया। पीटी एल आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की क्रिकेट टीम का नेतृत्व एच ओ डी रोहतास ने किया
संस्थान के चेयरमैन पंडित लखमीचंद भारद्वाज, डायरेक्टर प्रोफेसर आरपी आर्य, एकेडमिक डीन भरत राज बुंदेल ने क्रिकेट खिलाड़ियों निखिल रावत बीटेक, भूपेश राघव बी फार्मेसी, आकाश डी फार्मेसी, मोइन डी फार्मेसी, विस्कैश बी फार्मेसी, विजय डिप्लोमा इंजीनियरिंग, अंशुल बी टेक, वरुण भाटी डिप्लोमा इंजीनियरिंग, यश डी. फार्मेसी दिगंबर सीएससी कंप्यूटर साइंस, को फाइनल में जीतने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी खिलाड़ी भी इस तरह प्रेरित होकर खेल में रुचि बढ़ाएं और अपने कॉलेज गांव शहर का नाम रोशन करें
टीम की स्थापना पीटी एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आधिकारिक क्रिकेट क्लब द्वारा की गई थी और एक्लोन कॉलेज टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। टीम ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए महीनों के अभ्यास में कड़ी मेहनत की, जहां उन्होंने अरावली, सतयुग और अग्रवाल कॉलेज की टीमों को हराकर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया।
Faridabad| पीटी एल आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के विद्यार्थियों ने एक्लोन कॉलेज फरीदाबाद मै चल रहे २ दिवसीय खेल प्रतियोगिता मै हिस्सा लिया जिसमे पीटी एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पीटी एल आर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जीत दर्ज कर चैम्पियन ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया। पीटी एल आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की क्रिकेट टीम का नेतृत्व एच ओ डी रोहतास ने किया
संस्थान के चेयरमैन पंडित लखमीचंद भारद्वाज, डायरेक्टर प्रोफेसर आरपी आर्य, एकेडमिक डीन भरत राज बुंदेल ने क्रिकेट खिलाड़ियों निखिल रावत बीटेक, भूपेश राघव बी फार्मेसी, आकाश डी फार्मेसी, मोइन डी फार्मेसी, विस्कैश बी फार्मेसी, विजय डिप्लोमा इंजीनियरिंग, अंशुल बी टेक, वरुण भाटी डिप्लोमा इंजीनियरिंग, यश डी. फार्मेसी दिगंबर सीएससी कंप्यूटर साइंस, को फाइनल में जीतने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी खिलाड़ी भी इस तरह प्रेरित होकर खेल में रुचि बढ़ाएं और अपने कॉलेज गांव शहर का नाम रोशन करें
टीम की स्थापना पीटी एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आधिकारिक क्रिकेट क्लब द्वारा की गई थी और एक्लोन कॉलेज टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। टीम ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए महीनों के अभ्यास में कड़ी मेहनत की, जहां उन्होंने अरावली, सतयुग और अग्रवाल कॉलेज की टीमों को हराकर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया।