टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत भडाना चौक स्थित प्रिंस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्रों ने वार्ड न0 9 के नंगला इन्कलेव पार्ट-1 में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली का आयोजन भाजपा नेत्री रीना शर्मा द्वारा किया गया। रैली को स्कूल के चेयरमैन राजकुमार भारद्वाज व रीना शर्मा द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली के तहत छात्रों ने नंगला इन्कलेव पार्ट-1 के आश्रम रोड, नंगला गांव, मायाकुंज, मुकेश कुंज व चाचा चौक आदि क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान छात्रों ने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता जागरूकता से सम्बंधित पर्चे भी वितरित किये। इस अवसर पर क्षेत्र के लोंगों को शर्मा ने कहा कि देश के सबसे बड़ी समस्या आज गंदगी बन गयी है। देशवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम भी अब लोगों के सामने आने लगे हैं। कहते है कि स्वच्छ मानव में भगवान का वास होता है। स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए। स्वच्छता से वातावरण भी स्वच्छ रहेगा तथा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ के लिए यह लाभदायक होगा। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से आव्हान किया कि वह स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लेकर चलें जिससे की प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को पूर्ण सफलता मिल सके।
स्कूल के चेयरमैन राजकुमार भारद्वाज ने भी स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से प्रत्येक मानव के जीवन में स्वर्ण युग की शुरूआत होगी। देश के प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के साथ जुडक़र हम प्रदेश व देश के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल पूनम शर्मा, उषा, सुषमा, राहुल, बाबू, प्रदीप भारद्वाज आदि विशेष रूप से मौजूद थे।