todaybhaskar.com
paris| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने सोमवार को पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हो रही बैठक से अलग मुलाकात की लेकिन इसका कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया है। मोदी और शरीफ ने कॉन्फ्रेन्स सेंटर की लॉबी में हाथ मिलाए और फिर सोफे पर बैठ गए, जहां उन्हें बातचीत करते देखा गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की हाथ मिलाने वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में सीओपी21 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले।’
बहरहाल, दोनों नेताओं की इस बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया है। यह मुलाकात भी निर्धारित नहीं थी।
इससे पहले, रूस के उफा में दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय बैठकों से अलग द्विपक्षीय बातचीत की थी और संबंधों को आगे ले जाने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया था।