पद्मावती: करणी सेना ने दी धमकी वोट पर करेंगे चोट 

पद्मावती: करणी सेना ने दी धमकी वोट पर करेंगे चोट 
pdmavati

Todaybhaskar.com
जयपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध अब नए सिरे से शुरू हो गया है। राजपूत करणी सेना ने फिल्म को बैन करवाने के लिए 27 जनवरी के दिन चित्तौड़गढ़ में महारानी पद्मावती के महल पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है।
करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा-“मैं देश में श्रीनगर और कलकत्ता को छोड़कर सभी राज्यों में गया हूं। सबने यही मांग की है कि फिल्म को बैन किया जाना चाहिए।”
कालवी ने 27 जनवरी को करनी सेना, सामाजिक संगठनों, सभी वैचारिक लोगों को चित्तौड़गढ़ में महारानी पद्मावती के महल पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है और कहा कि अब चित्तौड़गढ़ में महाकुंभ होगा।
कालवी ने कहा फिल्म पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली अभी तक स्पष्ट नही है। भंसाली ने पहले तो फिल्म को इतिहास बताया, फिर फिक्शन बताया और अब सिर्फ पद्मावती से पैसा कमाने की जुगत की जा रही है। कालवी ने कहा कि हमारी तकलीफ से कमाने का जरिया निकाला जा रहा है। भंसाली हमारे दर्द से पैसा कमाने चाहते हैं। डेढ़ माह से करणी सेना से कोई बात नहीं कर रहा। अब हम चांदी का जूता मारेंगे।
कालवी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए। इस फिल्म के जरिए हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश रची जा रही हैं यह फिल्म देश का माहौल खराब करेगी।
कालवी ने कहा कि सेंसर बोर्ड की ओर से जो स्क्रीनिंग कमेटी बुलाई गई थी, उसमें महाराजा उदयपुर ने तो साफ तौर पर कहा था कि फिल्म बैन होनी चाहिए और लिखित में भी अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। अब उनका स्क्रीनिंग कमेटी से नाम हटा दिया गया। कालवी ने कहा कि उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद है। हम उनसे पीएम से एक ही मांग कर रहे हैं कि पूरी फिल्म की रील जौहर की ज्वाला में डाल दिया जाए।

LEAVE A REPLY