-खेल महासंग्राम में योगीराज कृष्णा एकेडमी रही विजेता
-चार खेलों के समागम से समाप्त हुआ खेल महासंग्राम
Todaybhaskar.com
Faridabad| तिलपत में तीन दिवसीय खेल महासंग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभआरंभ ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नन्दकिशोर(पिन्टु) जी, के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रों के साथ हुआ।
खेल महासंग्राम में चार खेलों का सम्मिश्रण देखने को मिला जिसमें योगा, कबड्डी, मल्लखाम्ब एवं वुशु शामिल रहे वुशु में सर्वप्रथम ताव वुशु स्पोट्स एकड़मी के देव राठी रहे।
मल्लखाम्ब में प्रथम स्थान पर मानवीय निर्माण मंच पलवल के प्रकाश ने बाजी मारी एवं द्वितीय स्थान पर अमित महिला वर्ग में मोनिका एवं किरण ने अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कबड्डी में अंडर 55 किलो ग्राम में गणेशा स्पोर्ट्स अकैडमी प्रथम स्थान पर रहे एवं योगीराज श्री कृष्णा अकैडमी द्वितीय स्थान पर रही संस्था के द्वारा प्रथम रही टीम को ₹2100 की योगदान राशि एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया एवं दूसरे स्थान पर रहे टीम को ₹1100 रुपए की योगदान राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं 65 किलो ग्राम वर्ग में फरेन्डस क्लब अकैडमी प्रथम स्थान पर रहे एवं सेहतपुर टाइगर द्वितीय स्थान पर रही
योग में 6 आयु वर्गों में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें अंडर 8 वर्ग आयु पुरुष में हर्ष ने प्रथम स्थान मोहन ने द्वितीय स्थान अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में रिया ने प्रथम स्थान दिया ने द्वितीय स्थान एवं दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 8 से 11 आयु वर्ग में सनी ने प्रथम स्थान दक्ष ने तृतीय स्थान एवं अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में मोनिका ने प्रथम स्थान वंशिका ने द्वितीय स्थान जानवी और सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 11 से 14 आयु वर्ग में ओम सागर ने प्रथम स्थान इनटू ने द्वितीय स्थान राहुल आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में हिमानी ने प्रथम स्थान शिवानी द्वितीय स्थान स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 14से17 आयु पुरुष में आकाश ने प्रथम स्थान कुलदीप ने द्वितीय स्थान सूरज ने तृतीय स्थान महिला वर्ग में प्रियांशी ने प्रथम स्थान किरण ने तृतीय स्थान लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 17 से 21 आयु वर्ग पुरुष में सचिन ने प्रथम स्थान अमित शर्मा ने तृतीय स्थान गौतम और नितीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में तरनजीत ने प्रथम स्थान मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 21से अधिक आयु वर्ग में सतीश ने प्रथम स्थान राहुल ने द्वितीय स्थान टेकन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में इमो रानी ने प्रथम स्थान नेहा ने द्वितीय एवं सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी खिलाड़ियों को बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री राजेश नागर जी ने पदक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए योगीराज कृष्णा एकेडमी शाखा पल्ला के संचालक मनीष आर्य ने बताया कि शाखा पल्ला एकेडमी के वर्षगांठ के उपलक्ष में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा प्रांत के 700 बच्चों ने प्रतिभागीता ली। और एकड़मी के अध्यक्ष श्री राजकिशोर शास्त्री जी, ने सभी खिलाड़ियों को अर्शिवाद व खेल को पूरी ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से खेलने का संकल्प दिलाया।
इस आयोजन में हरिओम आर्य, आनशनकारी बाबा रामकेवल, राम चामलिन राई, भगवत दयाल जी, गौरव शर्मा जी, श्याम आर्य एवं बीजेपी के कई नेता वरिष्ठ अधिकारी सहित समस्त अधिकारी गण योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।