TodayBhaskar.com
Faridabad| ओम योग संस्थान ट्रस्ट एवं भाटिया सेवक समाज (रजि०) चैरिटेबल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में ओम शिक्षा संस्कार स्कूल, पाली, फरीदाबाद के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन” शिविर का आयोजन Yogiraj Omprakash Maharaj के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, उप प्रधान राधेश्याम भाटिया, महासचिव बी डी भाटिया, अस्पताल इंचार्ज सुधीर भाटिया भी अपनी पूरी डॉक्टरों की टीम के साथ आए हुए थे।
डॉक्टरों ने पाली व उसके आस-पास के गांव व कालोनियों के निवासियों की नेत्र जांच की। जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की जरूरत थी, उनका चयन किया गया तथा दूर दृष्टि तथा निकट दृष्टि दोष के लिए, आंखों में पानी आना, आंखों में लालिमा होना, आंखों में दुखन का अनुभव होना, तथा आंखों में एलर्जी का परीक्षण भी किया गया।
ऐसे सभी रोगियों को निशुल्क दवा वितरण के साथ-साथ जिन रोगियों को चश्मे की जरूरत थी, उन्हें निशुल्क चश्मा भी दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस नेत्र परीक्षण शिविर में जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ उठाया। कुल 322 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस शिविर में ओम योग संस्थान ट्रस्ट की तरफ से डॉ संदीप योगाचार्य, स्वामी ऋषिपाल, मलय यज्ञिक , डॉ राशि, डॉ अंजू, सतवीर आर्य, रामवीर प्रभाकर ,यादराम विद्यार्थी, नरेंद्र, मृदुल ने नेत्र शिविर की व्यवस्था व संचालन की जिम्मेदारी उठाई।