अमर शहीद स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस मनाया
Todaybhaskar.com
पलवल। आर्य केन्द्रीय सभा पलवल एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में पलवल के दयानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अमर शहीद स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस मनाया गया व शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
यह शोभा यात्रा स्कूल प्रांगण से निकल कमेटी चौक, मीनार गेट, व आगरा चौक से होते हुए न्यू कालोनी के श्रद्धानंगर स्थित पार्क पहुंची। इस अवसर पर मनधीर सिंह मान ने बताया कि स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर जगह-जगह दूर दराज से आए लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। हमें अपने बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने की सीख देनी चाहिए। उन्होंने बताया आर्य समाज द्वारा बच्चों को बेहतरीन संस्कार दिए जा रहे है। यह संस्कार देश हित में भी बेहतरीन साबित होंगे क्योंकि यही बच्चे आगामी समय में देश का भविष्य होंगे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा आर्य समाज द्वारा यह बड़ा सराहनीय कार्य है कि महापुरूषों के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जन को दी जा रही है। उन्होंने समाज के सभी वर्गाे से आपसी भाईचारे व सदभावना बनाए रखने का भी आह्वान किया।