टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को कोई दुबई से कॉल कर धमकी दे रहा है। धमकी देने वाले ने अपनी पहचान भाई [डान ] के तौर पर दी है। नकवी को पहली धमकी 16 दिसंबर को मिली जिसकी शिकायत भी उन्होंने दर्ज कराई। नकवी ने गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसी को भी पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस से भी इस मामले की जांच करने को कहा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नकवी को यह धमकी एक आतंकी संगठन के प्रमुख की ओर से दी जा रही है। बातचीत की रिकार्डिंग की सीडी जांच एजेंसी को सौंपी गई है। जांच के बाद गृहमंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि नकवी को धमकी मिली है।
बातचीत के दौरान धमकी देने वाला यह कह रहा था कि मुस्लिम होकर उन्हें भाजपा जैसी पार्टी में नहीं होना चाहिए।