अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी मेधा का जलवा दिखा कर किया हैरान
TodayBhaskar.com
Faridabad। dronacharya public schoolने आज mother’s day 2023 पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों की मांओं ने भागीदारी की। माताओं के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं की व्यवस्था की गई थी जिनमें विजेताओं को उपहार दिए गए। उपहार पाकर मांओं के चेहरे खिल उठे।
अनेक माताओं ने डिजाइनर ड्रेस में रैंप वॉक भी कर सभी को अपने हौंसले का परिचय देकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। स्कूल के निदेशक नवीन चौधरी ने बताया कि हम बच्चों के साथ साथ माताओं के लिए भी समय समय पर कैंपों एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। लेकिन मदर्स डे पर तो विशेष आयोजन होता है। आज माताओं के लिए आलू व चम्मच रेस, मटका रेस, रस्सी खींचने, सामान्य सवालों पर आधारित क्विज और रैंप वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता माताओं को विशेष उपहार दिए गए। इस दौरान बच्चों ने भी अपनी मांओं का हौंसला बढ़ाने के लिए खूब नारेबाजी की।
नवीन चौधरी ने बच्चों से कहा कि उनके जीवन में एक मां की जगह कोई नहीं ले सकता है। यही एक संबंध है जो प्राकृतिक रूप से हर जीव को मिला है। किसी भी जीव में आप मां का अपने बच्चों के साथ लगाव को देख सकते हैं। वहीं मानव में तो यह विशेष है। हम मानवों ने मां के सम्मान में अनेक कृतियां लिखी हैं लेकिन सबसे अच्छा यही है कि हम अपनी मां को आदर दें, उनका ख्याल रखें और जीवन भर उनसे आशीर्वाद की कामना रखते हुए सेवा में रत रहें।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ ममता शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका सारिका मित्तल, सुमन ढींगरा, प्रबंधक देशराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।