विधायक विपुल गोयल ने किया रैन बसेरे के कार्य का शुभारंभ

विधायक विपुल गोयल ने किया रैन बसेरे के कार्य का शुभारंभ
mla vipul goel
रैन बसेरा के कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक विपुल गोयल

todaybhaskar.com
faridabad। मथुरा रोड सेक्टर 16 ए में रैन बसेरा के कार्य का सोमवार को विधायक विपुल गोयल ने शुभारंभ किया । नगर निगम द्वारा रैन बसेरे करीबन 60 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहे है । इस रैन बसेरे को 60/100 फुट ( 60 फुट चौड़ाई और 100 फुट लंबाई) डबल स्टोरी बनाया जाएगा।
जिसमें महिलाओ और पुरूषों दोनो के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी । विधायक विपुल गोयल का 16 ए के क्षेत्र वासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और उनके द्वारा फरीदाबाद क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की । विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो 16 ए के क्षेत्र वासियों का धन्यवाद किया और कहा कि रैन बसेरा राहगीरों के रात्रि विश्राम के लिए बनाया गया है, जो 24 घंटे शुरू रहेगा। साथ ही कहा कि यह रैन बसेरा वृद्ध, बीमार, लाचार, अपंग, विकलांग, मानसिक विकलांग, आदि लोगों के ठहरने के लिए बनाया जा रहा है।
विधायक विपुल गोयल ने बताया कि चुनाव के दौरान हमने जो आपसे वायदे किए थे उसे हम आवश्य पूरा करेंगे । विधायक विपुल गोयल के सामने 16 ए के क्षेत्र वासियों ने कई समस्याएं रखी , समस्याओं में सबसे पहले सीवर की समस्या , पीने के पानी की समस्या आदि से विधायक विपुल गोयल को अवगत कराया जिसे उन्होने जल्द से जल्द दूर करना का आश्वासन दिया।
उद्धघाटन के दौरान विधायक विपुल गोयल के साथ अनिल टंडन ब्रिज भूषण, आई जे कालिया, प्रवीण चौधरी, विजय शर्मा, छत्रपाल (एडवोकेट), राकेश सूरी ,अक्षय पराशर, विनीत चौधरी , रमेश बहल और देवेंद्र आदि मौके पर मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY