टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। हिसार जिले के बरवाला शहर में संत रामपाल के आश्रम के बाहर मीडियाकर्मियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के तत्वावधान में जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर फरीदाबाद के तमाम पत्रकार उपस्थित थे। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पत्रकारों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने पत्रकारों की अगुवाई की।
उन्होंने उपायुक्त विजय दहिया से कहा कि वह इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि यदि प्रशासन को पत्रकारों से किसी तरह का सहयोग चाहिए था तो वह इसके लिए सहर्ष तैयार हो जाते, लेकिन जिस तरह से संत रामपाल प्रकरण की कवरेज करने वाले पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया गया, वह घोर निंदनीय है। इसलिए उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन के दोषी अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पीडि़त पत्रकारों के ईलाज व उनके नुक्सान की भरपाई राज्य सरकार को करवानी चाहिए। सिटी प्रेस क्लब के महासचिव संजय कपूर ने मांग की है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि इस षडयंत्र का खुलासा हो सके।
ज्ञापन देने वालों में क्लब के सलाहकार मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज, राकेश चौरसिया, नवीन धमीजा, सूरजमल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरसमल, सरोज अग्रवाल, राजेश शर्मा, गुलाब सिंह, प्रभु राजदान, संजय चर्तुेवेदी सौरभ भारद्वाज, प्रीतपाल माटा, बिजेंद्र शर्मा, सचिन गौड़, दीपक गौत, शकुन रघुवंशी, अनिल जैन, अशोक शर्मा, दयाराम वशिष्ठ, प्रवीण कौशिक, भोला नाथ पांडे, राजेश नागर, राजेंद्र दहिया, देवेंद्र कौशिक, मनोज तौमर, मनोज भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, जयशंकर सुमन अनिल राठी, बिजेंद्र फौजदार, अनिल अरोड़ा, गीता चैतन्य, पंकज सिंह, अजित शर्मा, दुष्यत त्यागी, सुभाष शर्मा, रघुवीर सिंह, पुष्पेंद्र राजपूत, अंकुर अग्रवाल, नरेश नरूला, सत्यवीर सवाना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के प्रचार सचिव खेमचंद गर्ग ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई के विरोध में वीरवार को सुबह 12 बजे विरोध स्वरूप मौन प्रदर्शन किया जाएगा, इस अवसर पर सभी पत्रकार काले बिल्ले लगाकर बीके चौक से नीलम चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सभी पत्रकारों से अपील है कि वह इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय दें।