– मैन ऑफ द मैच डीसी इलेवन के गगनदीप और फाईटर ऑफ द मैच सीपीसी का खिताब उदीत मोहन को मिला
TodayBhaskar.com
Faridabad। सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर एक मैत्री मैच खेला गया। जिसमें city press club faridabad क्रिकेट टीम और डीसी इलेवन (जिला प्रशासन) की टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में विशेष रूप से डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ, ग्रांड कोलम्बल के चेयरमैन सुरेश चंद्रा के अलावा सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेन्द्र बंसल, सरंक्षक प्रदीप मोहंती, कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, महासचिव राजेश शर्मा, कैशियर मनोज मंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश गठवाल, राजेश दास, फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान संदीप गठवाल के अलावा टीम के कप्तान प्रवीण मोहंती मुख्य रूप से मौजूद रहे। डीसी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 236 रन बनााए। जिसमें विजय कुमार ने 42 गेंदो में 67 रन बनाए। वहीं अनिल देशवाल ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए। गगनदीप ने 19 गेंदों में 61 रन बनाए। सीपीसी (सिटी प्रेस क्लब) के गेंदबाज प्रदीप मोहंती, प्रवीण मोहंती और सिद्धांत नायक ने 1-1 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी क्रिकेट क्लब की टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना पाई। जिसमें उदीत मोहन ने 22 गेंदो पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए। वहीं मनोज खत्री ने 12 गेंदो पर 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए। नरेश नरूला ने 13 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 15 रन बनाए। वहीं प्रदीप मोहंती ने 22 गेंदों पर 12 रन बनाए। डीसी इलेवन के गेंदबाज कपिल वर्मा ने 4 विकेट लिए। मोहित ने 3 विकेट लिए। वहीं शिव भारद्वाज, अनिल देशवाल और विपिन नैन ने 1-1 विकेट लिया। अंत में डीसी इलेवन टीम की टीम ने 121 रन से यह मैच जीत लिया। अंत में मैन ऑफ द मैच का खिताब गगनदीप और फाईटर ऑफ द मैच का खिताब उदीत मोहन को दिया गया।