टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। क्षत्रिय समाज ने देश को आजाद कराने के साथ साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रदेशध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी ने तिलपत गांव में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
इस मौके पर सुलतान सिंह, महीपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, सूर्यभान सिंह व अमरपाल सिंह ने मुख्य अतिथि उमेश भाटी का पगड़ी पहनाई। इस अवसर पर उमेश भाटी ने कहा कि वे इस आदर के लिए तहे दिल से सभी धन्यवाद करते है और उनके द्वारा पहनाई गई इस पगड़ी के मान सम्मान को कभी आंच नहीं आने देगें। उन्होनें कहा कि क्षत्रिय समाज को हमेशा शूरवीरो में गिना जाता है यही कारण है कि देश को आजाद कराने में इस समाज के योद्वाओं की अहम भूमिका रही।
उन्होनें कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा दूसरे समाज को प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया है और कभी भी बुराईयों के आगे झुकना नहीं सीखा। उमेश भाटी ने कहा कि देश इस समय आंतकवाद के गंभीर खतरे से झूझ रहा है इसलिए हमें चाहिए कि देश की तरफ बुरी नजर रखने वालों को खिलाफ पूरे देश को एकजुट कर उन्हें ऐसा सबक सिखाएं ताकि उनका जड़ से अंत हो जाए। इस मौके पर सत्यभान चौहान, केपी सिंह, राहुल पंवार, लोकेश भदोरिया, ओम चौहान, आर.पी सिंह, दीप चौहान, दुरजन परमार, रविन्द्र सोलंकी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप व रिन्कू तोमर उपस्थित थे।