भाजपा सरकार से जनता का मोहभंग: भाटी

भाजपा सरकार से जनता का मोहभंग: भाटी
surendra singh bhati
कृष्ण सिकरवार को माला पहनाकर स्वागत करते सुरेंद्र भाटी व विजय भाटी

कृष्ण सिकरवार बने मुलायम यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष
todaybhaskar.com
faridabad। समाजवादी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान लोगों का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और अब जनता हरियाणा में बदलाव चाहती है। भाटी सेक्टर-23 संजय कालोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय भाटी उपस्थित थे।
सुरेंद्र भाटी ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा एक सिक्के के दो पहलू है और इन दोनों पार्टियों का कार्यकाल जनता देख चुक़ी है और अब ऐसे लोगों को राजनीति में लाना चाहती है जो वायदे नहीं बल्कि विकास करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करके लोगों को जागरुक करें। कार्यक्रम में सुरेंद्र भाटी ने कृष्ण सिकरवार को मुलायम यूथ बिग्रेड फरीदाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। अपनी नियुक्ति पर कृष्ण सिकरवार ने प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी व विजय भाटी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी व संगठन को मजबूत करेंगे। इस मौके पर अनिल वर्मा, उमेश सिकरवाल, राकेश सिंह, मनोज कुमार, कौशक श्रीवास्तव, पं. शिव कुमार, केशव देव सिंह, रामदेव सिंह, संजय शर्मा, संतोष पाण्डेय, पुनीत यादव, दुष्यंत सिकरवार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY