के.एल. मेहता विद्यालयों के छात्रों ने स्वच्छता अभियान की शपथ ली

के.एल. मेहता विद्यालयों के छात्रों ने स्वच्छता अभियान की शपथ ली
kl mehta dayanand public school
के.एल.मेहता विद्यालयों में स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाती चेयरमैन डा. विमल मेहता
kl mehta dayanand public school
के.एल.मेहता विद्यालयों में स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाती चेयरमैन डा. विमल मेहता

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। ‘महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान’ के के.एल.मेहता दयानंद विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत शपथ लेकर देश को ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा दिया। के.एल.मेहता दयानंद पब्लिक सी. सै. स्कूल नेहरू ग्राउंड के प्रागंण में यह संकल्प दिवस सम्पन्न हुआ।
संस्थान की अध्यक्षा डॉ. विमल मेहता ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि  स्वच्छता को कार्य नही धर्म समझना चाहिए क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इस कार्य को हमारी भावी पीढ़ी सबसे अच्छी तरह निभा सकती है। इस संदर्भ में अंतर्विद्यालय ‘पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता’ भी आयोजित की गई। जिसमें के.एल.मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल नेहरू ग्राउंड, सैक्टर-16, सैक्टर-7 तथा सैक्टर-17 के विद्यालयों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY