गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी देख उत्साहित हुए बच्चे

गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी देख उत्साहित हुए बच्चे
dronacharya public school
-द्रोणाचार्य स्कूल के बच्चों ने एंटरटेनमेंट टूर के अंतर्गत देखी फिल्म
TodayBhaskar.com
Faridabad| सेक्टर 23ए स्थित dronacharya public school के प्राइमरी एवं मिडल कक्षाओं के छात्रों ने आज मिराज सिनेमा में गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी फिल्म देखी। बच्चों को यह फिल्म इतनी रोमांचक लगी कि वह खुशी से खिल उठे।
बच्चों ने बताया कि उन्होंने गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी फिल्म को खूब एन्जॉय किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में पृथ्वी को बचाने के दौरान अच्छे और बुरे लोगों के बीच युद्ध दिखाया गया है। इसमें अपराधी एक नई पृथ्वी बनाता है और वहां सबकुछ परफेक्ट बनाने की चाहत रखता है। जो कि कभी हो ही नहीं सकता है। ऐसे में वह हमारी पृथ्वी को नष्ट करता है और दुनिया बचाने वाले हीरो उसको कामयाब नहीं होने देते हैं। बच्चों ने बताया कि ऐसा ही हम सबको करना चाहिए। हम सबको अपनी पृथ्वी की रक्षा करनी चाहिए। इसके लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए।

चेयरमैन नवीन चौधरी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन एवं शैक्षिक टूर का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इसके अंतर्गत आज का टूर मनोरंजन के नाम रहा। इस हॉलिवुड फिक्शन मूवी ने शुरू से अंत तक बच्चों को अपने साथ जोड़े रखा। उन्होंने जमकर मनोरंजन किया और फिल्म के डायलॉग रिपीट किए। इसके अलावा उन्हें स्नैक्स दिए गए जिन्हें उन्होंने खूब एन्जॉय किया।
इस दौरान उनके साथ स्कूल के चेयरमैन naveen chaudhary, प्रिंसिपल डॉ ममता शर्मा, प्रबंधक देशराज, शिक्षक कैलाश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो- फिल्म गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी देखने के दौरान उत्साह में द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे।

LEAVE A REPLY