-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियों पर थिरक रहे हैं पर्यटक
TodayBhaskar.com
Faridabad| विदेशी सांस्कृतिक टीमों में यूगांडा व अन्य देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों की खूब तालियां बटोरी। गौरतलब है कि संगीत भाषा और सीमा के बंधन से मुक्त है। इसी की मिसाल 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय surajkund mela 2023 हस्तशिल्प मेले की बड़ी चौपाल और छोटी चौपालों पर लगातार देखने को मिल रही है।
TodayBhaskar.com
Faridabad| विदेशी सांस्कृतिक टीमों में यूगांडा व अन्य देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों की खूब तालियां बटोरी। गौरतलब है कि संगीत भाषा और सीमा के बंधन से मुक्त है। इसी की मिसाल 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय surajkund mela 2023 हस्तशिल्प मेले की बड़ी चौपाल और छोटी चौपालों पर लगातार देखने को मिल रही है।
विदेशी भाषा से अपरिचित होने पर भी पर्यटक विदेशी सांस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियों का न केवल आनंद उठा रहे हैं, बल्कि कलाकारों के साथ नाचते, थिरकते भी नजर आ रहे हैं।