कन्याओ की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है: धनेश अदलक्खा

कन्याओ की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है: धनेश अदलक्खा
dhanesh adlakha faridabad
कन्या रक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद धनेश अदलक्खा, रेनू भाटिया व समिति के चेयरमैन राज गोपाल ढींगडा व अध्यक्ष रेनू शर्मा।
dhanesh adlakha faridabad
कन्या रक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद धनेश अदलक्खा, रेनू भाटिया व समिति के चेयरमैन राज गोपाल ढींगडा व अध्यक्ष रेनू शर्मा।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। कन्या रक्षा समिति रजि फरीदाबाद द्वारा ‘आ जा इस देस लाडो‘ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर तीन जाट भवन में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा राज्य फार्मेसी कौंसिल के वाईस चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू भाटिया पूर्व उपमहापौर, राजेन्द्र कुमार लुकडा प्रधान स्वर्णकार संघ रजि फरीदाबाद, मुकेश राणा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सचिन भटिया उपस्थित थे।  कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर धनेश अदलक्खा ने कहा कि कन्याओ की रक्षा करना हम सभी का पहला कर्तव्य बनता है और कन्या रक्षा समिति की मुहिम एक मिसाल के रूप में प्रदेश में ही नहीं देश में भी कायम होगी इसका मुझे पूण विश्वास है।
इस अवसर पर समिति के चेयरमैन राज गोपाल ढींगडा, अध्यक्ष रेनू शर्मा, उपप्रधान सुशील ढींगडा, महासचिव निरजा झा सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने कन्या रक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं आने वाले दिनो में होने वाले कार्यो का ब्यूरा दिया। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मकसद है कि हम कन्याओ की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे और आज इस मौके पर आये हुए सभी अतिथिगणों का हम तहेदिल से आभार जताते है जिन्होंने अपना कीमती समय देकर हमारी इस मुहिम को और मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर बोधराज कपूर, प्रवेश मलिक, कपिल डागर, सुबोध सिंह चरौरा, सोनू भाटिया, सोनू थापर, हर्ष सचदेवा, जसवत सिंह, हितेष आर्य, कुमार गौरव, प्रशांत, अविनाश ठाकुर, विकास चौधरी, विशाल, डा. शुभम शर्मा, नीरजा झा, त्रिशला शर्मा, सुमलेश मलिक, उर्मिला, उषा थापर, मोनिका शर्मा, उषा रानी, राज बाला भाटी, चंचल शर्मा, तारा सिंह, नीलम शर्मा, मधु बुद्धिराजा, सुमन मेहरा, वर्षा आहूजा, अंजलि राजपूत सहित समिति की अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY