TodayBhaskar.com
Faridabad| kundan global school सेक्टर 89 ग्रेटर फरीदाबाद में पहला वार्षिक समारोह यूफोरिया रविवार को स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जितेंदर यादव जी आईएएस, पी एस टू स्पोर्ट्स मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
कार्यक्रम में ओ पी शर्मा, टीएस दलाल, Y.K माहेश्वरी, B.D शर्मा, नरेंदर परमार, राज्थीप सिंह विशिस्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए रामायण , योगा , शिवतांडव एवं बच्चो द्वारा विभिन्न प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने जागरुकता अभियान पर नाटक भी प्रस्तुत किया। क्लासिकल और राजस्थानी डांस की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की।
इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
एनुअल डे पर आमंत्रित मुख्या अतिथि ias jitender yadav जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुंदन स्कूल शुरू से ही कुंदन बनाते आया है चाहे वो अकादमिक के छेत्र में हो या स्पोर्ट्स के, जितेंदर जी ने ये भी कहा की मेहनत का परिणाम हमेशा हित मे होता है और हम सब को अपने जीवन मे एक लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए और उसे हासिल करने मे पूरी मेहनत लगा देनी चाहिए और कहा की पहले एनुअल डे इतना शानदार था तो आने वाले सालो में और कितना बेहतर होगा यह बोलना मुश्किल है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण ने कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कीं। इस कार्यक्रम में भारत की एकता और अखंडता के साथ आगे बढ़ते भारत को दर्शाया गया। अभी स्कूल का यह पहला ही वार्षिकोत्सव है और इस दौरान स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया , यहाँ से चेयरमैन ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की उनका लक्ष्य है भारत के भविष्य को कुंदन ग्लोबल स्कूल मे तराशकर देश को समर्पित करना जिससे की यह देश का विश्व पटल पर नाम रोशन कर सके और समाज को एक नयी दिशा दे सके|
उन्होंने ये बताया की स्कूल प्रबंधक हर वो प्रयास कर रहा है और आगे करता रहेगा जिससे की सभी बच्चो की प्रतिभा को उजागर कर के उसे उपयोगी बनाया जा सके और भविष्य का एक बेहतर निर्माण हो सके।
इसी के साथ समारोह के समापन से पूर्व स्कूल की निर्देशिका कमल अरोरा जी ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी