स्वच्छ विचारों से मजबूत होता है हमारा समाज- राजीव रंजन

स्वच्छ विचारों से मजबूत होता है हमारा समाज- राजीव रंजन
कार्यशाला को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन नाग, साथ में हैं मु य अतिथि कमल दीक्षित, बीके ऊषा, राजेंद्र भामला, बिजेंद्र बंसल एवं राकेश चौरसिया

सिटी प्रेस क्लब एव ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने आयोजित की कार्यशाला
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा सिटी प्रेस क्लब की ओर से ‘स्वच्छ मन से स्वच्छ समाज, मीडिया का योगदान’ पर कार्यशाला का आयोजन
किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार प्रो. कमल दीक्षित बतौर मुख्य
वक्ता मौजूद रहे। प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो की एक्रीडेशन कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन नाग तथा जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रो. सुरेश वर्मा विशिष्ट अतिथि थे। बडख़ल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा एवं नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा
बढ़ाई। राजीव रंजन नाग ने कहा कि मन की स्थिति को ठीक रख कर ही देश व समाज को कुछ दिया जा सकता है। जब हमारा मन शुद्ध होता है, तो सोच भी सकारात्मक होती
है और गुण इंसान को महान व मजबूत बनाते हैं। प्रो. कमल दीक्षित ने कहा कि भीतर के विकारों के कचरे को अगर हम बाहर निकाल देते हैं तो आत्मिक बल बढ़ता है। समाज में शांति रहे तो इसके लिए सबको पहल करनी होगी। प्रो. दीक्षित ने कहा कि इंसान पहले स्वयं बदले, फिर समाज को बदलने का प्रयास करे। प्रो.सुरेश वर्मा ने ईमानदारी के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि अच्छी सोच से लिया गया फैसला समाज की दिशा बदल देता है। विपरीत परिस्थितियों में विचलित न होकर धैर्य से काम लिया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नीलम बाटा रोड सेवा केंद्र
की प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा तथा मीडिया विभाग की प्रभारी बीकेपूनम वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को सौगात  की  भेंट दी गई।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्रिया ने किया। ब्रह्माकुमारी नीरू ने स्वागत गीत
प्रस्तुत किया। क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने कार्यशाला के आयोजन के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय प्रभारी बीके ऊषा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सिटी प्रेस क्लब का उद्देश्य है कि वह समय समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करते रहेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज, राकेश चौरसिया, महेंद्र चौधरी, महासचिव संजय कपूर, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल माटा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, संजय चतुर्वेदी, सौरभ भारद्वाज, राजू सजवान, भोला पांडे, धीरेंद्र राजपूत, अशोक शर्मा, शकुन रघुवंशी, खेमचंद गर्ग, राजेश नागर, अमित भाटिया, अनिल बेताब, राजेश पुंजानी, दुष्यंत त्यागी, पुष्पेंद्र राजपूत, नरेंद्र शर्मा, सोनू रजनीकर, धर्मेंद्र यादव, नरेंद्र शर्मा, केएल गेरा, पंकज सिंह,  सुनील शर्मा, राजकुमार, विकास भारत शर्मा,  नरेश नरूला, मनोज भारती,  ओमप्रकाश पांचाल, मनोज भारद्वाज, गीता चेतन्या, यशवी गोयल, हरेंद्र नागर, जोगेंद्र शर्मा, अनिल राठी, नरेंद्र सिंह,महावीर खंडेलवाल, सुधीर वर्मा, कमल किशोर, गजेंद्र कुमार एवं राममिलन मौर्या प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बुजर्ग भरण पोषण ट्रिब्यूनल के सदस्य अनीश पाल एवं राजेश आर्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY