टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। कन्या रक्षा समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन गांव छांयसा में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन गीत रानी देवी पत्नी संजय नम्बरदार द्वारा किया गया था। इस मौके पर मुख्य रूप से चेयरमैन राज गोपाल ढींगडा, प्रधान रेनू शर्मा, उपप्रधान सुशील ढींगडा, महासचिव निरजा झा, मीडिया प्रभारी अंजलि राजपूत, त्रिशला जी, राजबाला भाटी बल्लभगढ प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर चेयरमैन राज गोपाल ढींगडा ने कहा कि बेटिया हमारी शान और बान है और उनकी रक्षा करना समाज के हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कन्या रक्षा समिति जो कार्य कर रही है उसमे हर व्यक्ति को जुडऩा चाहिए।
कार्यक्रम में रेनू शर्मा ने कहा कि बेटिया हर घर का स्वर्ग होती है और उनको संवारने में हमें कोई कमी नहीं छोडऩी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग अंधविश्वास का सहारा लेकर बेटियों को अभी भी पुरानी संस्कृति और रीति रिवाजो के तहत शिक्षा सहित अन्य कार्यो से वंचित रखते है जो कि पूरी तरह से गलत है। इसीलिए हम सभी को बेटियों को आगे लाकर उन्हें हर कार्य में सम्पूर्ण बनाना है और यही कन्या रक्षा समिति का लक्ष्य है।
इस अवसर पर उर्मिला, रानी देवी प्रधान, हर्ष बाला उपप्रधान सहित अन्य कन्या रक्षा समिति की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।