मेरे वार्ड में 95 प्रतिशत काम पूरा – राजेंद्र भामला

मेरे वार्ड में 95 प्रतिशत काम पूरा – राजेंद्र भामला
rajender bhamla
उपमहापौर राजेंद्र भामला

उपमहापौर एवं वार्ड नंबर चार से पार्षद राजेंद्र भामला से टुडे भास्कर डॉट काम का विशेष साक्षात्कार

यशवी
युवा वकील एवं समाजसेवी राजेंद्र भामला वार्ड नंबर चार से पार्षद निर्वाचित हुए तो लोगों ने उनके प्रोफेशनल और राजनैतिक कार्यो के बीच में सामंजस्य बनाने पर शंकाएं कीं जिन्हें उन्होंने अपने अथक प्रयास एवं ईमानदार कार्यविधि से निर्मूल साबित कर दिया। प्रस्तुत हैं उनसे हुए साक्षात्कार के प्रमुख अंश –

भामला जी, हमारे पाठकों को थोड़ा अपने बारे में बताइए।
-मैं राजेन्द्र भामला हूं और मेरा जन्म 25 जनवरी 1968 को सोहना गांव में हुआ था। मैंने ग्रेजुएशन की डिग्री इग्नू से पूरी करने के बाद एल.एल.बी की परीक्षा आईएमआर कॉलेज मेरठ से उतीर्ण की। इसके बाद प्रोफेशनल लाइन में आ गया और जनता की सेवा भी साथ साथ चलती रही।

आप राजनीति में कब और किस मकसद से आए।
मैं राजनीति में लगभग 20 वर्ष से हूं। वर्ष 1991 में राजीव गांधी के समय मैंने कांग्रेस ज्वाइन की और उसके बाद से कांग्रेस में रहते हुए ही लोगों की सेवा कर रहा हूं। मन था कि समाज के लोगों के लिए कुछ करूं जिसके लिए राजनैतिक ताकत मिलने से काम आसान हो जाते हैं। वह हो भी रहा है।

आपने कब और कौन सा चुनाव कब लड़ा और स्थिति क्या रही।
मैंने वार्ड नंबर चार से वर्ष 2010 में चुनाव लड़ा और करीब तीन हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई। छोटे से चुनाव में भी जीत का अंतर तीन हजार करीब होने से मेरा हौंसला बढ़ा और पार्टी ने भी मेरी इज्जत अफजाई की। पार्टी ने मुझे उप महापौर बनाया। जिसके लिए मैं समस्त पार्टी जन व सहयोगियों का ऋणी हूं।

आपके वार्ड में कौन-कौन से क्षेत्र शामिल हैं।
देखिए वर्तमान में मेरे वार्ड नंबर चार में मछली मार्किटझुग्गी, शहीद नगरझुग्गी, आजाद नगरझुग्गी, शहीद आजादझुग्गी, इस्ट इंडिया कालोनी, शिव कालोनी, थर्मल कालोनी, सेक्टर 22, 23, संजय कालोनी आते हैं। जिससे यह वार्ड सेक्टर और स्लम दोनों का समभाव रखता है। हालांकि अभी वार्डबंदी चल रही है जिसके बाद तय होगा कि कौन सा इलाका इसमें जोड़ा अथवा हटाया जाता है।

अपने वार्ड की उपलब्धियों के बारे में बताएं।
मेरे वार्ड में साढ़े चार साल में 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वार्ड में करीब 20 से 25 करोड़ की लागत से काम हुआ है। जो कि जनता देख रही है। हमने जनता को अपने भरसक प्रयास से किसी प्रकार परेशान नहीं होने दिया।

आपके वार्ड में सड़क, सीवरेज व सफाई की व्यवस्था के बारे में बताएं।
संजय कालोनी में करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से सीवरेज की व्यवस्था करवाई, वहीं 44 फुट रोड़, 33 फुट रोड़, शिव कालोनी, टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ को आरएमसी बनवाया। सेक्टर 23 की मार्किट वाला रोड़, इस्ट इंड़िया को आरएमसी बनवाया। सेक्टर 22 में सभी रोड़ व मिनी स्वीट हाउस वाली रोड,झुग्गीयों में सीमेंटेड़ सड़क बनवाई। वार्ड में सफाई की व्यवस्था भी उत्तम है। मैं स्वयं ही गली-गली में मीटिंग लेकर लोगों की सफाई के प्रति जागरूक करता हूं और वार्ड को सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं। जिसमें जनता का भी बड़ा योगदान मिल रहा है।

वार्ड में पानी व पार्कों की व्यवस्था के बारे में बताएं।
हमने संजय कालोनी में 10 ट्यूवबेल लगवाए। मेरे वार्ड में 22 पार्क हैं जिनमें कनौपी, बैंच, झुले लगवाए व सभी पार्क में ट्यूवबेल लगवाए, जिससे वार्ड की जनता को भरपूर पानी मिल रही है। शहीद नगरझुग्गी में भी पानी की व्यवस्था करवाई जिसे लोगों के जीवन का स्तर सुधरा है।

बिजली की व्यवस्था कैसी है?
वार्ड में अभी तक 12 ट्रांसफार्मर लगवा चुका हूं जिससे बिजली की व्यवस्था सही चल रही है वहीं मेरे वार्ड में सोडियम लाइट व 500 ट्यूबलाइट लगवाई गई हैं। इसके अलावा मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि हमने अपने प्रयास से सरकारी स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 18 कमरे बनवाए व प्राइमरी स्कूल में चार कमरों का निर्माण करवाया। लोगों की सहूलियत के लिए एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया। हमारे सहयोग से ही ओम सांई संस्था मछली मार्किटझुग्गी में एक स्कूल चला रही है जिसमें शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है।

अपने वार्ड की जनता से कुछ कहना चाहेंगे।
मैं वार्ड की जनता से यह अपील करना चाहूंगा कि वह विकास कार्यो में अपनी ओर से भी इसी प्रकार भरपूर सहयोग करते रहें जसे आज तक करते रहे हैं। मैं उनकी सुरक्षा सेवा में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इसके अलावा मेरी लोगों से अपील है कि वह विपक्षी लोगों के बहकावे में न आएं। यह लोग सिर्फ चुनाव के समय में नजर आते हैं और जनता से धोखा करते हैं। मैंने जनहित में हमेशा संघर्ष किया है और इससे पीछे नहीं हटूंगा।

LEAVE A REPLY