टुडे भास्कर डॉट कॉम
पलवल। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी डीएवी पब्लिक स्कूल पलवल में इंटरहाउस फैंसी ड्रेस व लोकनृत्य कंपीटीशन का आयोजन किया गया। कंपीटीशन में चंद्रशेखर, भगतसिंह, गांधी, नेहरू, पटेल व सुभाष हाउस ने हिस्सा लिया। फैंसी डे्रस में प्रत्येक हाउस से प्रथम से कक्षा पांच तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया। आकर्षक वेशभूषा में बच्चों ने अलग अलग अंदाज में किरदार निभाया। कोई परी बना तो कोई मोदी, तो कोई सुभाष चंद बोस बना। कोई झांसी की रानी बनी। धार्मिक गुरू बना तो कोई डॉक्टर व पुलिस अधिकारी बना। लोकनृत्य में पंजाब, काश्मीर, हरियाणा, राजस्थान की संस्कृति को दर्शाया गया। रंग बिरंगी पोशाकों में लोकनृत्य के दौरान बच्चे बेहद आकर्षक लग रहे थे तथा संबंधित राज्य की छवि प्रस्तुत कर रहे थे।
प्रिंसिपल अलका गुप्ता की देखरेख में हुए कार्यक्रमों में सभी टीचरों व छात्रों ने हिस्सा लिया।
फैंसी डे्रस कंपीटीशन में गांधी हाउस के चतृर्थ कक्षा का कुश प्रथम रहा। चतृर्थ कक्षा की गांधी हाउस की हिना व तृतीय कक्षा का चंद्रशेखर हाउस का ओम दूसरे क्रम पर रहे। चतुर्थ कक्षा का भगतसिंह हाउस का तुषार तीसरे स्थान पर रहा। सांत्वना पुरस्कार चौथी कक्षा की सुभाष हाउस की तमन्ना को मिला। लोकनृत्य प्रतियोगिता में चंद्रशेखर हाउस की हाउस वार्डेन मेहता की टीम प्रथम, गांधी हाउस की हाउस वार्डेन परमिन्द्र की टीम द्वितीय व सुभाष हाउस की हाउस वार्डेन नीलम अरोड़ा की टीम तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रमों को लेकर बेहद उत्साह रहा।